काशीपुर: जिले के कुंडा क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने अपनी फसल बर्बाद होने के बाद राज्य सरकार से मुआवजा देने की मांग की थी. लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते गलत रिपोर्ट बनाई गई. जिसको लेकर किसानों ने विधायक आदेश सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अपनी बर्बाद हुई फसलों को लेकर राज्य सरकार से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की.
काशीपुर के कुंडा चौराहे पर शुक्रवार को किसानों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भरतपुर, करनपुर, गढ़ीनेगी, बक्सोरा,पस्तोरा, दुर्गापुर, कुंडा, केसरी और गनेशपुर जैसे क्षेत्रों में सैकड़ों किसानों की मटर, लाही, आलू और गेंहू की फसलें ओलावृष्टि और बारिश के चलते चौपट हो गई है. जिसके कारण किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेताओं को 'गोली मारो' और 'भारत-पाकिस्तान मैच' जैसे भाषण नहीं देने चाहिए थे : शाह
बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की क्षति न होने की रिपोर्ट बनाई गई है. जिसको लेकर किसानों ने शुक्रवार को विधायक आदेश सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. नाराज किसानों का कहना है कि एक तरफ किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने के बजाए फसल बर्बाद न होने की रिपोर्ट बनाई है, जिसको लेकर किसानों में खासा रोष है.
ये भी पढ़ें: CM ने अपने आवास पर बुलाई कैबिनेट बैठक, वन क्षेत्र समेत इन मुद्दों पर लगी मुहर
वहीं, मामले में विधायक आदेश सिंह चौहान ने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है. किसानों से सामने उनकी फसलें चौपट होने के बाद आर्थिक संकट गहरा गया है. लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, विधायक ने किसानों की मांग जल्द पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही किसानों की आवाज आगामी बजट सत्र में सदन में उठाने की बात कही है.