खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत विकासखंड खटीमा में 1 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्रों द्वारा शुरू होने वाली गेहूं खरीद में नेफेड संस्था द्वारा गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने का किसानों ने विरोध शुरू किया है. साथ ही नेफेड संस्था द्वारा खरीदे गए धान का भुगतान करने की मांग की है.
प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी. खटीमा विकासखंड में भी एक अप्रैल से गेहूं खरीद के लिए गेहूं क्रय केंद्र स्थापित करने की तैयारियां जोरों पर हैं. खटीमा में नेफेड द्वारा गेहूं क्रय केंद्र खोलकर गेहूं खरीद करने की सूचना पर किसानों द्वारा नेफेड का विरोध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 75,000 दिव्यांगों में से 15,000 के बने यूडीआईडी कार्ड
वहीं, किसानों का कहना है कि नेफेड द्वारा धान क्रय केंद्र खोलकर खटीमा क्षेत्र में धान खरीदा गया था, जिसका भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किया गया है. इसलिए जब तक नेफेड धान का पेमेंट किसानों को नहीं देती है, खटीमा में उसके गेहूं क्रय केंद्र नहीं खुलने दिए जाएंगे.