गदरपुर/रुद्रपुर: दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पिछले 60 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लीड कर रहे किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालने की घोषणा कर दी है. जिसके समर्थन में बाजपुर से किसान भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
26 जनवरी परेड के लिए हरियाणा, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड से ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ टीकरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. 26 जनवरी को ये ट्रैक्टर आउटर रिंग रोड पर पहुंचेंगे. बाजपुर से भी सैकड़ों किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान किसानों को रोकने के लिए दोराहा बॉर्डर पर नाम मात्र का पुलिस बल तैनात रहा. जिसकी वजह से किसान आसानी से बॉर्डर क्रॉस कर पाए.
वहीं, दिल्ली जाने वाले किसानों के लिए निशुल्क डीजल और पेट्रोल की व्यवस्था की गई है. जिसके लिए किसानों ने एनआरआई शमशेर सिंह मान का आभार व्यक्त किया. साथ ही किसानों को बढ़ती ठंड को देखते हुए ट्रॉली में एलईडी, इनवर्टर, सोलर पैनल, चार्जिंग प्लग, स्लीपिंग बैग समेत विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्ध है. इस दौरान किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक किसानों का आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी
लिंक मार्ग का किसान ले रहे सहारा
किसानों के दिल्ली जाने की खबर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी रुद्रपुर स्थित यूपी बॉर्डर पर तैनात रहे. जिसे देखते हुए किसान रामपुर बॉर्डर से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए. किसानों को रोकने के लिए गदरपुर, बाजपुर और काशीपुर में भी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था.