बाजपुर: पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है. ऐसे में बाजपुर के किसानों को काफी परेशानी हो रही है. रबी की फसल पूरी तरीके से तैयार है, मजदूर न मिलने से किसानों की फसल नही कट पा रही है.
बता दें कि बाजपुर के आस-पास के क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश के कई विधानसभाओं से अनाज आता है. साथ ही जिले के कई लोगों की सैकड़ों एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश सीमा में है, यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के किसान फसलों को मंडी समिति में लाकर बेचते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते बॉर्डर सील होने के कारण उत्तर प्रदेश के किसानों के अनाज की मंडी समिति नहीं आने दिया जा रहा है. वहीं मजदूर के उपलब्ध न होने के कारण किसानों की फसल नहीं कट पा रही है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: मुख्यमंत्री राहत सामग्री के लिए लिस्ट तैयार करने में जुटा नगर निगम
आढ़ती जितेंद्र वोहरा ने बताया कि मजदूर न उपलब्ध होने के कारण किसानों और व्यापारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर स्थानीय प्रशासन को कोई कदम उठाना चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ मंडी समिति अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि अनाज की खरीद के लिए एसडीएम से वार्ता की जा चुकी है. जिससे उत्तर प्रदेश से आने वाले अनाज को बॉर्डर पर न रोका जाए.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: मनाया गया ईस्टर पर्व, कोरोना के खात्मे को लेकर की गई दुआ
जिला मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले के किसानों के लिये उचित व्यवस्था की गई है. जिसमें उन्हें किसी पास की जरूरत नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. वहीं, कंबाइन के साथ तीन लोगों के जाने की अनुमति है, गेहूं खरीद के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, वहीं थ्रेसर की भी अनुमति है. किसान अपना गेहूं सीड्स प्लांड पर भी दे सकते हैं.