खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में किसानों ने मंगलवार को एक सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान 1 अक्टूबर से गेहूं क्रय केंद्रों पर राज्य सरकार की ओर से सरकारी मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू करने की मांग की. साथ ही प्रति क्विंटल पर 200 रुपए बोनस देने की भी मांग की. वहीं, किसान नेताओं ने इस सम्मेलन में सभी किसानों से किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन ना करने की अपील की.
मंगलवार को सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में किसानों के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में किसान नेताओं की ओस से ये निर्णय लिया गया कि किसान गांव-गांव जा कर जनता को कृषि कानूनों से होने वाले नुकसानों के बारे में रूबरू कराएंगे. साथ ही घर घर जा कर प्रत्येक किसान को समझाया जाएगा कि वो किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा घर में ना लगाएं, क्योंकि सभी पार्टियों ने सत्ता में आकर किसानों को सिर्फ ठगने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में महसूस किये गए भूकंप के झटके, वैज्ञानिकों ने मॉनसून के बाद जताई थी आशंका
वहीं, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सरदार गुरसेवक सिंह ने कहा कि 1 अक्टूबर से प्रदेश सरकार प्रदेशभर में गेहूं की खरीद सरकारी रेट पर करना शुरू करे. क्योंकि उर्वरक और दवाइयों की कीमतें बढ़ने के कारण फसल का लागत मूल्य बढ़ गया है. इसलिए सरकार प्रति क्विंटल 200 रुपए बोनस भी दे.