हल्द्वानी: साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी जमा पूंजी उड़ा रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने कालाढूंगी निवासी यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली.पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में मामले की तहरीर दी है. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है.
पुलिस के मुताबिक कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग निवासी मोहन सिंह यूपी पुलिस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे. वह बीती 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके पेंशन संबंधी कार्य ट्रेजरी में चल रहे हैं.