खटीमाः सितारगंज मंडी परिसर में धान की तौल न होने से आक्रोशित किसानों ने धरना दिया. साथ ही प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. किसान, कच्चे आढ़तियों की ओर से धान की तौल न किए जाने से नाराज हो गए थे. किसानों के धरने पर बैठने की सूचना पर एसडीएम तुषार सैनी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों से वार्ता कर धान की तौल सुचारू करने का आश्वासन दिया.
किसानों का कहना है कि सरकार ने एक अक्टूबर से मंडी में कच्चे आढ़तियों से धान तौल शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद भी धान तौल शुरू नहीं हो पाई है. मंडी प्रवेश की किसानों को कोई रसीद नहीं दी जा रही है. मंडी कर्मचारी और कच्चे आढ़तियों की साठगांठ से किसानों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. हर साल की तरह इस साल भी किसानों को अपना धान औने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः उधम सिंह नगर में धान की खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा यह समर्थन मूल्य
किसानों का आरोप है कि मंडी में धान लाने पर उन्हें इतना परेशान किया जा रहा है कि वो अपना धान बाहर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, एसडीएम तुषार सैनी ने कच्चे आढ़तियों व किसानों की बैठक करवाकर धान की तौल को सुचारू करवा दिया. साथ ही एसडीएम ने कहा कि कच्चे आढ़तियों के पोर्टल खोले जा रहे हैं. जल्द ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएगी.