काशीपुर: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में बारिश ने कहर मचाया हुआ है. जिस कारण कई जगह आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन वहीं उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र उधम सिंह नगर में बारिश वरदान साबित हो रही है. बारिश से किसानों की फसलों को पर्याप्त मात्रा में पानी की पूर्ति हो रही है.
बता दें कि इस समय धान की फसल को सबसे अधिक पानी की जरूरत होती है. जिले में किसानों की फसलों को इस बार अभी तक बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है. नदी नालों के किनारे उग रही फसल भी सुरक्षित है. वहीं गन्ने की फसल को भी लाभ मिल रहा है. जिससे किसानों में खुशी का माहौल है.
पढे़ं- GMVN ने निजी हाथों में सौंपा होटल द्रोण, रखी ये बड़ी शर्तें
किसानों ने खुशी जताते हुए कहा कि इस साल जिले में अच्छी बारिश हुई है. जितने पानी की आवश्यकता थी, उतनी ही बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि इस बार न ज्यादा बारिश हुई है और न ही ज्यादा कम.