खटीमा: जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में गन्ना क्रय केंद्र सिसैया क्षेत्र के सैकड़ों किसान परेशान हैं. किसान का गन्ना पिछले पांच दिनों से तौल न होने, नियमित पर्ची न देने तथा केन्द्र से ढुलान न होने से सूखने की स्थिति में है. जाम की स्थिति उत्पन्न होने से किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र पर प्रदर्शन किया.
खटीमा के गन्ना किसान परेशान: आक्रोशित किसानों का कहना है कि सितारगंज चीनी मिल प्रबंधक को खटीमा में किसानों को हो रही परेशानी के बारे में बार बार अवगत कराया गया है. इसके बावजूद उनके द्वारा अभी तक गन्ना किसानों की समस्या को लेकर कोई सुध नहीं ली गई है. किसानों ने कहा कि सितारगंज चीनी मिल प्रबंधन द्वारा पर्याप्त मात्रा में ट्रकों की व्यवस्था ना करने से केंद्र पर लाया गया सैकड़ों ट्रॉली गन्ना और खेतों में छिला हुआ गन्ना सूख रहा है.
गन्ना क्रय केंद्रों पर बदइंतजामी से किसान नाराज: गन्ना किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र पर तौल भी बंद कर दी गयी है. रोड पर जाम की स्थिति होने से दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है. किसानों को नियमित पर्चियां भी नहीं दी जा रही हैं. इससे किसानों की भारी क्षति हो रही है. किसानों ने केंद्र पर प्रतिदिन 6 ट्रकों की व्यवस्था किए जाने की मांग की है. इसके साथ ही नियमित पर्ची देने तथा गन्ना तौल सुचारू करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Kisan Union PC: किसान यूनियन बोली- जल्द हो किसानों का गन्ना भुगतान, उग्र आंदोलन की चेतावनी
फैक्ट्री प्रबंधन ने दिया आश्वासन: वहीं फैक्ट्री प्रबंधक से मौके पर फोन पर वार्ता के दौरान उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ने मीडिया को बताया कि सितारगंज चीनी मिल प्रबंधन से बार-बार शिकायत करने के बाद भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा रही है. केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में ट्रकों की व्यवस्था न होने, नियमित पर्ची न देने, तौल सुचारू न होने से किसानों की भारी क्षति हो रही है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक से फोन पर वार्ता के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया गया है कि किसानों की समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा.