काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब किशोरी का एक मामला उस समय तूल पकड़ गया. जब एक युवक ने किशोरी के परिजनों को फोन पर कानूनी कार्रवाई करने के एवज में धमकी दे डाली. डरे सहमे पीड़ित पक्ष ने बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार से मुलाकात कर मामले की तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं, एक और मामले में कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने अपनी भाभी व तीन अन्य लोगों पर 1 साल पहले उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने संबंधी अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से पत्र के जरिए कार्रवाई की मांग की है.
पहले मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीती 4 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराने के उपरांत घर लौटने पर पता चला कि खड़कपुर देवीपुरा लाइन पार निवासी आकाश पुत्र करन लंबे समय से किशोरी को परेशान कर रहा था. जानकारी लेने पर पता चला कि किशोरी को आरोपी युवक एवं उसके माता-पिता बहला फुसलाकर भगा ले गये हैं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मंगलवार को आरोपी युवक ने मोबाइल फोनसे उसे धमकाया. उसने कहा अगर बेटी की सलामती चाहते हो तो शिकायत मत करना, वरना उसे मौत के घाट उतार दिया जायेगा. इस घटना के बाद से गायब किशोरी के परिजन दहशत में है.
पढ़ें- दायित्व धारियों में बगावत की सुगबुगाहट, अजय भट्ट बोले- सेनानायक सोच समझ कर लेते हैं फैसला
वहीं, दूसरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के नाम शिकायती पत्र में कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू निवासी विजय कुमार पुत्र देशराज ने अपनी भाभी वंदना रानी तथा अपने भाई के दो पार्टनरों सुमित गाबा व प्रेम गाबा तथा मुनीम अमित शर्मा 1 साल पूर्व 21 मार्च 2020 को उसके भाई जोगिंदर लाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. पत्र के माध्यम से विजय कुमार ने कहा कि उसकी भाभी वंदना रानी पिछले काफी समय से गांव में ही रह रही है. बीती 5 अप्रैल को वंदना रानी ने भाई की मौत के मामले के मुख्य गवाह राजकुमार के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्रॉली में घर का सारा सामान और उनकी मां के पुश्तैनी जेवरात समेत अन्य सामान बिना किसी को जानकारी दिए राजकुमार और अन्य दो लोगों की मौजूदगी में अपने साथ ले गई.
पढ़ें- चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने
विजय ने पत्र के माध्यम से कहा कि ये सभी भाई की मौत के मामले में मुख्य आरोपी हैं. यह सभी जांच के दायरे में हैं. इसी वजह से वंदना ने अपने सभी साथियों की मदद से राइस मिल के समस्त कागजात बिना किसी को बताए ले गई है. इतना ही नहीं घर में बिजली का कनेक्शन काटकर घर में ताला लगा गई है. अपर पुलिस अधीक्षक के नाम पर संबोधित शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़ित विजय ने कार्यवाही की गुहार लगाई है.