खटीमा: विजय दिवस के मौके पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने सम्मानित किया. देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव नाम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में खटीमा में भी अमृत महोत्सव नाम से आजादी की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाई गई.
पढ़ें- राहुल गांधी की रैली में सजी CDS बिपिन रावत की होर्डिंग, CM धामी लगा चुके हैं राजनीति करने का आरोप
इस मौके पर खटीमा क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. साथ ही देश के लिए अपनी जान देने वाले वीर सैनिकों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और आम जनता ने देश के लिए अपनी जान देने वाले वीरों की शहादत को नमन किया .