ETV Bharat / state

खटीमा में आबकारी टीम ने कच्ची शराब की पांच भट्ठियां तोड़ी, सोमेश्वर में वाइन बेचने वाला परचून का दुकानदार अरेस्ट - अवैध शराब के विक्रेता को किया गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है. आबकारी विभाग ने सूचना मिलने पर त्रिपुरा वन रेंज के जंगलों में छह हजार लीटर लाहन मौके पर नष्ट की. दो सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद की. वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा में परचून की दुकान से हो रही शराब की अवैध बिक्री पर भी कार्रवाई कर दुकानदार को गिरफ्तार किया.

आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 2:22 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने खटीमा में किलपुरा वन रेंज के किनारे कच्ची शराब बना रहे शराब माफियाओं पर छापामार कार्रवाई कर पांच शराब भट्ठियों को तोड़ा. साथ ही आबकारी विभाग ने छह हजार लीटर लाहन मौके पर नष्ट की और दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की. वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे.

हजारों लीटर लाहन की नष्ट: खटीमा आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने मीडिया को बताया कि काफी समय से आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि खटीमा में किलपुरा वन रेंज के किनारे शराब माफियाओं द्वारा कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिस पर आबकारी विभाग द्वारा टीम बनाकर मौके पर छापामारी की गई तो टीम को देखकर शराब माफिया भाग गए. आबकारी विभाग की टीम द्वारा मौके पर पांच शराब भट्ठियों को तोड़कर छह हजार लीटर लाहन नष्ट की गयी व दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. आबकारी विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

परचून की दुकान से जब्त की अवैध शराब: अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक परचून दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं 60 आबकारी अधिनियम के तहत सोमेश्वर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. तहसील में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस को सुकराड गांव में एक परचून की दुकान से शराब बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंची. चेकिंग के दौरान पुलिस को परचून की दुकान से तीन पेटियों में 31 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं.
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में घर को बना रखा था मयखाना, शराब का जखीरा देख दंग रह गए अफसर

अवैध शराब के विक्रेता को किया गिरफ्तार: पुलिस ने पेटियों को कब्जे में लेकर परचून दुकान मालिक मवे गांव निवासी नंदन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं सोमेश्वर थाने में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. एसओ विजय नेगी ने बताया कि लंबे समय से शराब की अवैध बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही थी. मौके पर जाकर चेकिंग की तो एक परचून की दुकान से शराब की तीन पेटियों में 31 बोतलें बरामद हुईं. जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल सूरज बोरा, एचजी प्रकाश डंगवाल शामिल रहे.

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने खटीमा में किलपुरा वन रेंज के किनारे कच्ची शराब बना रहे शराब माफियाओं पर छापामार कार्रवाई कर पांच शराब भट्ठियों को तोड़ा. साथ ही आबकारी विभाग ने छह हजार लीटर लाहन मौके पर नष्ट की और दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की. वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे.

हजारों लीटर लाहन की नष्ट: खटीमा आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने मीडिया को बताया कि काफी समय से आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि खटीमा में किलपुरा वन रेंज के किनारे शराब माफियाओं द्वारा कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिस पर आबकारी विभाग द्वारा टीम बनाकर मौके पर छापामारी की गई तो टीम को देखकर शराब माफिया भाग गए. आबकारी विभाग की टीम द्वारा मौके पर पांच शराब भट्ठियों को तोड़कर छह हजार लीटर लाहन नष्ट की गयी व दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. आबकारी विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

परचून की दुकान से जब्त की अवैध शराब: अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक परचून दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं 60 आबकारी अधिनियम के तहत सोमेश्वर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. तहसील में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस को सुकराड गांव में एक परचून की दुकान से शराब बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंची. चेकिंग के दौरान पुलिस को परचून की दुकान से तीन पेटियों में 31 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं.
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में घर को बना रखा था मयखाना, शराब का जखीरा देख दंग रह गए अफसर

अवैध शराब के विक्रेता को किया गिरफ्तार: पुलिस ने पेटियों को कब्जे में लेकर परचून दुकान मालिक मवे गांव निवासी नंदन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं सोमेश्वर थाने में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. एसओ विजय नेगी ने बताया कि लंबे समय से शराब की अवैध बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही थी. मौके पर जाकर चेकिंग की तो एक परचून की दुकान से शराब की तीन पेटियों में 31 बोतलें बरामद हुईं. जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल सूरज बोरा, एचजी प्रकाश डंगवाल शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.