काशीपुर: उत्तराखंड पुलिस के साथ आबकारी विभाग भी इन दिनों कुछ ज्यादा ही सक्रिय दिख रहा है. आबकारी विभाग जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने में लगा हुआ है, ताजा मामला काशीपुर जिले का है, जहां से आबकारी विभाग की टीम एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर के पास अवैध शराब बरामद हुई है.
आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट को सूचना मिली थी कि कुंडेश्वरी क्षेत्र अवैध रूप से बाहरी राज्यों की शराब बेची जा रही है. सूचना मिलते ही आबकारी इंस्पेक्टर बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की थी तो वहां से टीम को अंग्रेजी शराब की 10 पेटी बरामद हुई.
पढ़ें- देहरादून: रविवार को केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी, अन्य सभी बंद
शराब की सभी पेटियों राकेश फुटवियर शॉप के घर में रखी हुई थी. इस मामले में आबकारी विभाग ने एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, बरामद की गई शराब चंडीगढ़ की बताई जा रही है. आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मकान मालकिन राकेश देवी को गिरफ्तार कर उसका चालान काट दिया गया है.