ETV Bharat / state

Agnipath Scheme: खटीमा में पूर्व सैनिक संगठन ने योजना को बताया युवा विरोधी

अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है. सामाजिक संगठनों से लेकर राजनीतिक पार्टियां तक सरकार की इस योजना को मनमानी करार दे रही हैं. इसी कड़ी में आज सोमवार को राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार और खटीमा में भी विरोध जताया गया है.

Khatima
खटीमा
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 4:21 PM IST

हरिद्वार/खटीमा: खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की. सरकार की योजनाओं को उत्तराखंड के विरोध में बताया है. भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने सरकार से इस कथित युवा विरोधी योजना को जल्द से जल्द वापस लिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है. उत्तराखंड के अधिकतर परिवार आर्थिक रूप से सेना पर डिपेंड हैं. इसलिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना कहीं ना कहीं उत्तराखंड की आवाम के विरोध में है.

खनका ने कहा कि अगर केंद्र सरकार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत चार साल का समय दे रही है तो विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सभी का कार्यकाल चार वर्ष होना चाहिए. साथ ही इन्हें भी पेंशन लागू नहीं होनी चाहिए. उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिक केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हैं. साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सरकार पूर्व की भांति की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखे, ताकि उत्तराखंड के युवाओं के सेना में पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करने के सपने ना टूटें. हालांकि, खनका ने युवाओं से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना अपने विरोध को शांतिपूर्ण करने की भी अपील की है.

खटीमा में पूर्व सैनिक संगठन ने योजना को बताया युवा विरोधी.

हरिद्वार में AAP का प्रोटेस्ट: अग्निपथ योजना के विरोध में हरिद्वार में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए सरकार से इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की. चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के साथ केंद्र सरकार ने दगाबाजी की है. 4 साल नौकरी करने के बाद यह युवा दोबारा बेरोजगार होकर सड़कों पर आ जाएंगे लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है.
पढ़ें- 'अग्निपथ' विरोध के बीच CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, 'देश के युवा को किया जा रहा गुमराह'

AAP नेता नरेश शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में जिला तहसील स्तर पर धरने प्रदर्शन का पुतला फूंकने का काम कर रही है. इसी क्रम में रविवार को हरिद्वार में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल वापल लिए जाने की मांग की है.

बागेश्वर में युवाओं का प्रदर्शन: बागेश्वर में युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध और पूर्व में हुई भर्ती की परीक्षा कराने की मांग को लेकर जुलूस निकाला. तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा. युवाओं ने दोनों मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध के बीच भारतीय सेना ने जरूरी नोटिफिकेशन (Indian Army issues notification for Agniveer recruitment rally) जारी कर दिया है. भर्ती के लिए जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, जुलाई में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

हरिद्वार/खटीमा: खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की. सरकार की योजनाओं को उत्तराखंड के विरोध में बताया है. भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने सरकार से इस कथित युवा विरोधी योजना को जल्द से जल्द वापस लिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है. उत्तराखंड के अधिकतर परिवार आर्थिक रूप से सेना पर डिपेंड हैं. इसलिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना कहीं ना कहीं उत्तराखंड की आवाम के विरोध में है.

खनका ने कहा कि अगर केंद्र सरकार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत चार साल का समय दे रही है तो विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सभी का कार्यकाल चार वर्ष होना चाहिए. साथ ही इन्हें भी पेंशन लागू नहीं होनी चाहिए. उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिक केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हैं. साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सरकार पूर्व की भांति की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखे, ताकि उत्तराखंड के युवाओं के सेना में पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करने के सपने ना टूटें. हालांकि, खनका ने युवाओं से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना अपने विरोध को शांतिपूर्ण करने की भी अपील की है.

खटीमा में पूर्व सैनिक संगठन ने योजना को बताया युवा विरोधी.

हरिद्वार में AAP का प्रोटेस्ट: अग्निपथ योजना के विरोध में हरिद्वार में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए सरकार से इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की. चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के साथ केंद्र सरकार ने दगाबाजी की है. 4 साल नौकरी करने के बाद यह युवा दोबारा बेरोजगार होकर सड़कों पर आ जाएंगे लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है.
पढ़ें- 'अग्निपथ' विरोध के बीच CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, 'देश के युवा को किया जा रहा गुमराह'

AAP नेता नरेश शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में जिला तहसील स्तर पर धरने प्रदर्शन का पुतला फूंकने का काम कर रही है. इसी क्रम में रविवार को हरिद्वार में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल वापल लिए जाने की मांग की है.

बागेश्वर में युवाओं का प्रदर्शन: बागेश्वर में युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध और पूर्व में हुई भर्ती की परीक्षा कराने की मांग को लेकर जुलूस निकाला. तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा. युवाओं ने दोनों मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध के बीच भारतीय सेना ने जरूरी नोटिफिकेशन (Indian Army issues notification for Agniveer recruitment rally) जारी कर दिया है. भर्ती के लिए जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, जुलाई में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 20, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.