रुद्रपुर: ऊर्जा निगम में लाइनमैन के पद पर काम रहे संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को उप खण्ड रूद्रपुर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले दो माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें- देहरादून: कांग्रेसी पार्षदों ने सोडियम हाइपोक्लोराइड घोटाले को लेकर किया हंगामा, बनेगी जांच कमेटी
पिछले दो माह में वेतन की आस में बैठे सविदा कर्मचारियों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया. उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में फरवरी माह का वेतन अब तक उन्हें नहीं दिया गया है. जिस कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
वेतन की मांग को लेकर पूरी जिले के करीब 200 कर्मचारियों ने शुक्रवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया है. यदी जल्द ही उन्हें वेतन नहीं दिया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे और जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वे कार्य बहिष्कार पर रहेंगे.