ETV Bharat / state

सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बना कारण - Champawat by election

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की आज सुबह पंतनगर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मौसम खराब होने कारण हेलिकॉप्टर को पंतनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया. मौसम साफ होने के बाद सीएम देहरादून रवाना हुए.

Emergency landing
CM धामी
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:24 PM IST

रुद्रपुर: मौसम खराब होने के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing of cm helicopter) कराई गई है. बताया जा रहा है कि सीएम धामी खटीमा से देहरादून जा रहे थे. तभी अचानक मौसम खराब हो गया. तूफान के कारण उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी, जिससे पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. लगभग ढाई घंटे बाद मौसम साफ होने पर वह देहरादून को रवाना हुए.

बता दें, सीएम धामी आज सुबह अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए निकले, तब मौसम साफ था. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करीब साढ़े 10 बजे अचानक आंधी-तूफान आ गया. इसलिए उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट में करानी पड़ी.

CM धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग,

सीएम धामी पंतनगर गेस्ट हाउस में लगभग ढाई घंटे के विश्राम करने के बाद वह पत्नी सहित देहरादून को रवाना हुए. सीएम धामी के देहरादून रवाना होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना पर भाजपा नेता भी पंतनगर पहुंच गए.
पढ़ें- अच्छा... तो इसलिए बढ़ रही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, जानिए कारण

बता दें, चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन भर दिया है. उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. बता दें कि धामी के लिए बीजेपी से कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है. फरवरी में हुए मुख्य चुनावों में धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे.

रुद्रपुर: मौसम खराब होने के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing of cm helicopter) कराई गई है. बताया जा रहा है कि सीएम धामी खटीमा से देहरादून जा रहे थे. तभी अचानक मौसम खराब हो गया. तूफान के कारण उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी, जिससे पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. लगभग ढाई घंटे बाद मौसम साफ होने पर वह देहरादून को रवाना हुए.

बता दें, सीएम धामी आज सुबह अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए निकले, तब मौसम साफ था. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करीब साढ़े 10 बजे अचानक आंधी-तूफान आ गया. इसलिए उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट में करानी पड़ी.

CM धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग,

सीएम धामी पंतनगर गेस्ट हाउस में लगभग ढाई घंटे के विश्राम करने के बाद वह पत्नी सहित देहरादून को रवाना हुए. सीएम धामी के देहरादून रवाना होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना पर भाजपा नेता भी पंतनगर पहुंच गए.
पढ़ें- अच्छा... तो इसलिए बढ़ रही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, जानिए कारण

बता दें, चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन भर दिया है. उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. बता दें कि धामी के लिए बीजेपी से कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है. फरवरी में हुए मुख्य चुनावों में धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.