खटीमा: किलपुरा वन रेंज में एक हाथी की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. हाथी सुरक्षा दीवार पार करके धान के खेत में जाने की कोशिश कर रहा था. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी का शव जेसीबी की मदद से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक हाथी किलपुरा वन रेंज के नौगवा नाथ इलाके में टूटी सुरक्षा दीवार पार करते हाथी धान के खेत में जाने की कोशिश कर रहा था. तभी हाथी गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में पानी भरा हुआ था जिसमें हाथी का सिर डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस की दी.
पढ़ें- झबरेड़ा विधायक ने ग्रामीणों को दी सौगात, जल्द 40 साल पुराने बदहाल सड़क की बदलेगी तस्वीर
सूचना मिलते ही डीएफओ महातीम यादव मौके पर पहुंचे. डीएफओ ने बताया कि वन विभाग को हाथी की मौत की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो गड्ढे में गिरने की वजह से हाथी की मौत हुई थी. हाथी को जेसीबी से निकाल लिया गया.