खटीमा: मानव एवं वन्यजीव संघर्ष में एक और मौत हुई है. किलपुरा वन रेंज में घास लेने गए एक व्यक्ति (55 वर्ष) की जंगल में हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. वन विभाग और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खटीमा पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए भेज दिया है.
खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज में जंगल में घास लेने गए चट्टिया फार्म निवासी उम्मेद सिंह को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को खटीमा पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया.
ये भी पढ़ें: रामनगर में बेखौफ घूमता दिखा बाघ, दशहत में लोग
वहीं, किलपुरा वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया आज सुबह सूचना मिली कि पश्चिमी किलपुरा के जंगलों में हाथी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस सहित मृतक के परिजनों को सूचित किया. वहीं, पुलिस की मदद से वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपए की सहायता राशि देगी.