रुद्रपुर: सीओ रुद्रपुर अनुष्का बडोला का चयन अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम फॉर वूमेन इन लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के लिए हुआ है. यह कार्यक्रम अमेरिका में 25 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है. अनुष्का बडोला के चयन पर सीएम धामी ने खुशी जताई. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने रुद्रपुर सीओ अनुष्का बडोला को सम्मानित भी किया.
-
अमेरिका में होने वाली International Visitor Leadership Program (IVLP) for Women in Law Enforcement Agency ट्रेनिंग में उत्तराखंड की पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला का चयन। ट्रेनिंग में पूरे देश से मात्र 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/aAxwvzS5bs
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अमेरिका में होने वाली International Visitor Leadership Program (IVLP) for Women in Law Enforcement Agency ट्रेनिंग में उत्तराखंड की पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला का चयन। ट्रेनिंग में पूरे देश से मात्र 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/aAxwvzS5bs
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 20, 2023अमेरिका में होने वाली International Visitor Leadership Program (IVLP) for Women in Law Enforcement Agency ट्रेनिंग में उत्तराखंड की पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला का चयन। ट्रेनिंग में पूरे देश से मात्र 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/aAxwvzS5bs
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 20, 2023
बता दें अमेरिका दूतावास द्वारा अयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम फॉर वूमेन इन लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी कार्यक्रम के लिए सीओ रुद्रपुर अनुष्का बडोला का चयन हुआ है. इसके लिए आज सीएम धामी ने उनका सम्मान किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा अनुष्का बडोला एक प्रतिभाशाली ऑफिसर हैं. उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है. सीएम धामी ने अनुष्का बडोला को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी. बता दें ये कार्यक्रम 25 मार्च से 15 अप्रैल तक अमेरिका में आयोजित होगा.
पढे़ं- धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी लेंगे विधायकों की 'क्लास', संगठन ने भी की खास तैयारियां
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए देश की 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है. कार्यक्रम का लक्ष्य भारतीय कानून प्रवर्तन में महिला अधिकारियों के समूह को विकसित करना है. इसके अलावा कानून प्रवर्तन में महिलाओं के लिए नेतृत्व की चुनौतियों पर चर्चा होगी. सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और वर्तमान में उभरते आपराधिक मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएंगी. प्रतिभागी वरिष्ठ अमेरिकी महिला कानून प्रवर्तन समकक्षों के साथ जुड़ेंगी.