ETV Bharat / state

अमेरिका में IVLP प्रोग्राम के लिए CO रुद्रपुर का चयन, CM धामी ने अनुष्का बडोला को किया सम्मानित - CM honored Rudrapur CO

रुद्रपुर सीओ अनुष्का बडोला अमेरिका में आईवीएलपी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम के लिए देश की 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है. अनुष्का बडोला भी इनमें से एक हैं. अनुष्का बडोला की इस उपलब्धि को देखते हुए आज सीएम धामी ने उन्हें सम्मानित किया.

Etv Bharat
अमेरिका आईवीएलपी कार्यक्रम के लिए रुद्रपुर सीओ का चयन
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:43 PM IST

रुद्रपुर: सीओ रुद्रपुर अनुष्का बडोला का चयन अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम फॉर वूमेन इन लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के लिए हुआ है. यह कार्यक्रम अमेरिका में 25 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है. अनुष्का बडोला के चयन पर सीएम धामी ने खुशी जताई. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने रुद्रपुर सीओ अनुष्का बडोला को सम्मानित भी किया.

  • अमेरिका में होने वाली International Visitor Leadership Program (IVLP) for Women in Law Enforcement Agency ट्रेनिंग में उत्तराखंड की पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला का चयन। ट्रेनिंग में पूरे देश से मात्र 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/aAxwvzS5bs

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें अमेरिका दूतावास द्वारा अयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम फॉर वूमेन इन लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी कार्यक्रम के लिए सीओ रुद्रपुर अनुष्का बडोला का चयन हुआ है. इसके लिए आज सीएम धामी ने उनका सम्मान किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा अनुष्का बडोला एक प्रतिभाशाली ऑफिसर हैं. उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है. सीएम धामी ने अनुष्का बडोला को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी. बता दें ये कार्यक्रम 25 मार्च से 15 अप्रैल तक अमेरिका में आयोजित होगा.

पढे़ं- धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी लेंगे विधायकों की 'क्लास', संगठन ने भी की खास तैयारियां

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए देश की 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है. कार्यक्रम का लक्ष्य भारतीय कानून प्रवर्तन में महिला अधिकारियों के समूह को विकसित करना है. इसके अलावा कानून प्रवर्तन में महिलाओं के लिए नेतृत्व की चुनौतियों पर चर्चा होगी. सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और वर्तमान में उभरते आपराधिक मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएंगी. प्रतिभागी वरिष्ठ अमेरिकी महिला कानून प्रवर्तन समकक्षों के साथ जुड़ेंगी.

पढे़ं- Uttarakhand Budget of 2023: उत्तराखंड की धामी सरकार ने पेश किया 77,407 करोड़ का बजट, स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़

रुद्रपुर: सीओ रुद्रपुर अनुष्का बडोला का चयन अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम फॉर वूमेन इन लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के लिए हुआ है. यह कार्यक्रम अमेरिका में 25 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है. अनुष्का बडोला के चयन पर सीएम धामी ने खुशी जताई. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने रुद्रपुर सीओ अनुष्का बडोला को सम्मानित भी किया.

  • अमेरिका में होने वाली International Visitor Leadership Program (IVLP) for Women in Law Enforcement Agency ट्रेनिंग में उत्तराखंड की पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला का चयन। ट्रेनिंग में पूरे देश से मात्र 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/aAxwvzS5bs

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें अमेरिका दूतावास द्वारा अयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम फॉर वूमेन इन लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी कार्यक्रम के लिए सीओ रुद्रपुर अनुष्का बडोला का चयन हुआ है. इसके लिए आज सीएम धामी ने उनका सम्मान किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा अनुष्का बडोला एक प्रतिभाशाली ऑफिसर हैं. उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है. सीएम धामी ने अनुष्का बडोला को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी. बता दें ये कार्यक्रम 25 मार्च से 15 अप्रैल तक अमेरिका में आयोजित होगा.

पढे़ं- धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी लेंगे विधायकों की 'क्लास', संगठन ने भी की खास तैयारियां

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए देश की 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है. कार्यक्रम का लक्ष्य भारतीय कानून प्रवर्तन में महिला अधिकारियों के समूह को विकसित करना है. इसके अलावा कानून प्रवर्तन में महिलाओं के लिए नेतृत्व की चुनौतियों पर चर्चा होगी. सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और वर्तमान में उभरते आपराधिक मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएंगी. प्रतिभागी वरिष्ठ अमेरिकी महिला कानून प्रवर्तन समकक्षों के साथ जुड़ेंगी.

पढे़ं- Uttarakhand Budget of 2023: उत्तराखंड की धामी सरकार ने पेश किया 77,407 करोड़ का बजट, स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.