काशीपुर: ड्रग विभाग को लंबे समय से नगर में हो रही नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थी. मामले पर एक्शन लेते हुए ड्रग अधिकारियों की एक टीम ने नगर के एक नामी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम को दुकान से प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद हुई. टीम ने दवाइयों को सील करते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है.
बता दें कि काशीपुर में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री लगातार जारी है. जिसके चलते क्षेत्र के युवा नशीली दवाओं का प्रयोग नशे के लिए कर रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर की संयुक्त ड्रग टीम ने काशीपुर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की.
ये भी पढ़े: सीधी भर्ती में आरक्षण रोस्टर पर विवाद बढ़ा, मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में कमेटी करेगी जांच
ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं को लेकर विभागीय अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.