ETV Bharat / state

काशीपुर: मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी, प्रतिबंधित दवाओं की खेप हुई बरामद

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:41 PM IST

देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर की संयुक्त ड्रग टीम ने मंगलवार को काशीपुर के एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम को दुकान से प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद हुई. टीम ने दवाइयों को सील करते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है.

मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी.

काशीपुर: ड्रग विभाग को लंबे समय से नगर में हो रही नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थी. मामले पर एक्शन लेते हुए ड्रग अधिकारियों की एक टीम ने नगर के एक नामी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम को दुकान से प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद हुई. टीम ने दवाइयों को सील करते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है.

मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी.

बता दें कि काशीपुर में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री लगातार जारी है. जिसके चलते क्षेत्र के युवा नशीली दवाओं का प्रयोग नशे के लिए कर रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर की संयुक्त ड्रग टीम ने काशीपुर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की.

ये भी पढ़े: सीधी भर्ती में आरक्षण रोस्टर पर विवाद बढ़ा, मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में कमेटी करेगी जांच

ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं को लेकर विभागीय अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.

काशीपुर: ड्रग विभाग को लंबे समय से नगर में हो रही नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थी. मामले पर एक्शन लेते हुए ड्रग अधिकारियों की एक टीम ने नगर के एक नामी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम को दुकान से प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद हुई. टीम ने दवाइयों को सील करते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है.

मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी.

बता दें कि काशीपुर में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री लगातार जारी है. जिसके चलते क्षेत्र के युवा नशीली दवाओं का प्रयोग नशे के लिए कर रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर की संयुक्त ड्रग टीम ने काशीपुर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की.

ये भी पढ़े: सीधी भर्ती में आरक्षण रोस्टर पर विवाद बढ़ा, मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में कमेटी करेगी जांच

ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं को लेकर विभागीय अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.

Intro:



एंकर : काशीपुर में पिछले लंबे समय से नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री लगातार जारी है। जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को की जा रही थी। जिसके चलते एक टीम ने काशीपुर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की और प्रतिबंधित दवाओं के पाए जाने पर दवाइयों को सील कर दिया।
Body:वीओ- बता दें कि काशीपुर में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री लगातार जारी है। जिसका नतीजा है क्षेत्र के युवा नशीली दवाओं को खरीद कर नशा करने में प्रयोग कर रहे हैं। जिससे देश के युवाओं का भविष्य खतरे में जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके चलते देहरादून नैनीताल और उधम सिंह नगर की संयुक्त टीम ने काशीपुर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान काशीपुर के मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां पाई गई। साथ ही होलसेल की दुकान पर रिटेल करना भी पाया गया। जिसके चलते विभागीय अधिकारियों ने प्रतिबंधित दवाओं को सील कर कार्यवाही शुरु कर दी है। उधम सिंह नगर के ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं को लेकर विभागीय अधिकारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं और ऐसे मेडिकल स्टोरों के के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बाइट : सुधीर कुमार ............... ड्रग इंस्पेक्टर, उधम सिंह नगरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.