सितारगंज: उकरौली के कैलाश नदी में खनन काम में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उकरौली खनन क्षेत्र के कैलाश नदी में खनन के काम में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी से निकलते समय पलट गई, जिसकी वजह से ट्रैक्टर का ड्राइवर नीचे दब गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकालते हुए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर मनीष सैफी ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ट्रैक्टर चालक प्रदीप राणा साधु नगर का रहने वाला था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.