ETV Bharat / state

CHC विवाद: डॉक्टर को हटाने के आदेश के बाद स्टाफ का कार्य बहिष्कार समाप्त - डॉक्टर देशवाल

सीएचसी पर तैनात संविदा डॉक्टर को हटाने के आदेश के बाद स्टाफ द्वारा किया जा रहा कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया गया है. वहीं सीएमएस ने आदेश की काॅपी चिकित्सक के सराकरी आवास पर चस्पा कर पुलिस प्रशासन से आवास खाली कराने की मांग भी की है.

jaspur
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 3:02 PM IST

जसपुर: सीएचसी (Community Health Center) में संविदा डॉक्टर व स्टाफ के बीच चल रहा विवाद प्रशासन के आदेश के बाद खत्म हो गया है. वहीं सीएमएस ने आदेश की काॅपी डॉक्टर के सरकारी आवास पर चस्पा कर पुलिस प्रशासन से आवास खाली कराने की मांग भी की है.

विवादित डॉक्टर को हटाया गया.

बता दें, जसपुर सीएचसी में संविदा पर तैनात डॉक्टर व स्टाफ के बीच हुए विवाद हो गया था, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने डॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर दो घंटे का कार्य बहिषकार शुरू कर दिया था. क्योंकि, जसपुर सीएचसी में संविदा पर तैनात डॉ. संजीव देशवाल को बाजपुर सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया था. बीते सोमवार को डॉ. देशवाल को जसपुर सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की जांच करते देख कर्मचारी भड़क गये थे. उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया. इसके बाद सीएमएस डॉ. हितेश शर्मा ने डॉक्टर को अस्पताल से बाहर किया, तब वे काम पर लौटे थे.

कर्मचारियों का आरोप था कि डॉक्टर का तबादला हो चुका है. लिहाजा अब उन्हें बाजपुर जाना चाहिये. गुरुवार को नाराज स्टाफ ने सीएमएस को एक चेतावनी पत्र सौंपा, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि अगर प्रशासन ने देशवाल को नहीं हटाया तो आपातकालीन सेवा बंद करने के साथ ही सीएचसी के सभी 22 कर्मचारी इस्तीफा देने को बाध्य होंगे. चेतावनी के बाद हरकत में आये प्रशासन ने डॉक्टर देशवाल को हटाने के आदेश जारी कर दिये.

पढ़ें- विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह की याद में महोत्सव का आयोजन, सीएम ने की पांच लाख की घोषणा

जसपुर सीएचसी के चिकित्साधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को हटाने के आदेश की काॅपी डॉ. देशवाल के सराकरी अस्पताल के आवास पर चस्पा कर दी गई है. साथ ही एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर देशवाल से सरकारी आवास को खाली कराने की मांग भी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन के आदेश आने के बाद नाराज कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार वापस ले लिया है.

जसपुर: सीएचसी (Community Health Center) में संविदा डॉक्टर व स्टाफ के बीच चल रहा विवाद प्रशासन के आदेश के बाद खत्म हो गया है. वहीं सीएमएस ने आदेश की काॅपी डॉक्टर के सरकारी आवास पर चस्पा कर पुलिस प्रशासन से आवास खाली कराने की मांग भी की है.

विवादित डॉक्टर को हटाया गया.

बता दें, जसपुर सीएचसी में संविदा पर तैनात डॉक्टर व स्टाफ के बीच हुए विवाद हो गया था, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने डॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर दो घंटे का कार्य बहिषकार शुरू कर दिया था. क्योंकि, जसपुर सीएचसी में संविदा पर तैनात डॉ. संजीव देशवाल को बाजपुर सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया था. बीते सोमवार को डॉ. देशवाल को जसपुर सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की जांच करते देख कर्मचारी भड़क गये थे. उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया. इसके बाद सीएमएस डॉ. हितेश शर्मा ने डॉक्टर को अस्पताल से बाहर किया, तब वे काम पर लौटे थे.

कर्मचारियों का आरोप था कि डॉक्टर का तबादला हो चुका है. लिहाजा अब उन्हें बाजपुर जाना चाहिये. गुरुवार को नाराज स्टाफ ने सीएमएस को एक चेतावनी पत्र सौंपा, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि अगर प्रशासन ने देशवाल को नहीं हटाया तो आपातकालीन सेवा बंद करने के साथ ही सीएचसी के सभी 22 कर्मचारी इस्तीफा देने को बाध्य होंगे. चेतावनी के बाद हरकत में आये प्रशासन ने डॉक्टर देशवाल को हटाने के आदेश जारी कर दिये.

पढ़ें- विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह की याद में महोत्सव का आयोजन, सीएम ने की पांच लाख की घोषणा

जसपुर सीएचसी के चिकित्साधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को हटाने के आदेश की काॅपी डॉ. देशवाल के सराकरी अस्पताल के आवास पर चस्पा कर दी गई है. साथ ही एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर देशवाल से सरकारी आवास को खाली कराने की मांग भी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन के आदेश आने के बाद नाराज कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार वापस ले लिया है.

Intro:summary_जसपुर के सरकारी अस्पताल के स्टाफ द्वारा किया जा रहा कार्यबहिष्कार समाप्त हो गया।प्रषासन ने चिकित्सक को हटाने के आदेष जारी किये हें।


एंकर-जसपुर मे संविदा पर तैनात डा0 व स्टाफ के बीच हुए विवाद के बाद उपरांत डा0 को हटाने की मांग को लेकर बीते एक सप्ताह से अस्पताल स्टाफ दो घन्टे के कार्य बहिषकार पर चल रहा था।सीएमओं द्वारा विवादित डा0 को हटाने के आदेष जारी कर दिये।जिस से नाराज स्टाफ ने अपना कार्यबहिषकार समाप्त कर दिया।वहीं जसपुर सीएमएस ने आदेष की काॅपी चिकित्सक के सराकरी आवास पर चस्पा कर पुलिस प्रषासन से आवास खाली कराने की मांग भी की हे।

Body:वीओं- गौरतलब हे कि जसपुर सीएचसी में संविदा पर तैनात डा. संजीव देशवाल को बाजपुर सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया था।गत सोमवार को डा. देशवाल को जसपुर सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की जांच करते देख कर्मचारी भड़क गये थे। उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद सीएमएस डा. हितेश शर्मा ने डाक्टर को अस्पताल से बाहर किया, तभी वे काम पर लौटे थे। कर्मचारियों का आरोप हे कि डाक्टर का तबादला हो चुका है अब उन्हें बाजपुर जाना चाहिये।गत सोमवार से बहिष्कारजारी था। गुरुवार को नाराज स्टाफ ने सीएमएस को एक चेतावनी पत्र सौंपा था। जिस मे ख्ेतावनी दी गई थी कि प्रषासन द्वारा डा. देशवाल को नही हटाया गया तो आपातकालीन सेवा बंद करने के साथ ही सीएचसी के सभी 22 कर्मचारी द्वारा इस्तीफा देंने को बाध्य होगें।चेतावनी के बाद हरकत मे आये प्रषासन ने डा. देशवाल को हटाने के आदेष जारी कर दिये।Conclusion:वीओं-जसपुर सीएचसी के चिकित्साधिकारी हितेष षर्मा ने बताया कि जिला मुख्यचिक्त्सिाधिकारी द्वारा डा. देशवाल को हटाने के आदेष की काॅपी डा. देशवाल के सराकरी अस्पताल के आवास पर चस्तपा कर दी गई हे।साथ ही एसडीएम व पुलिस अधिकारीयों को पत्र भेज कर डा. देशवाल से सरकारी आवास को खाली कराने की मांग भी की गई हे।उन हो ने बताया कि आदेष आने के बाद नाराज कर्मचारीयों ने अपना कार्यबहिषकार वापस ले लिया हे।
बाईट-हितेष षर्मा,सीएमएस सीएचसी जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.