खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज खटीमा मंडी समिति का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने इस दौरान धान तोल व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सहकारिता मंडी समिति एफसीआई के वार्ड टीवीएस के धान क्रय केंद्रों में धान तौल आंकड़ों को चेक किया.
जिलाधिकारी ने मंडी में मौजूद किसानों की समस्याओं को भी सुनी. साथ ही शासन के निर्देशों के अनुरूप धान तौल अधिकारियों को निर्देश दिए. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु खटीमा मंडी समिति में धान तौल केंद्र पहुंची. जहां पर उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं. किसानों ने धान की नमी को नहीं मापने की शिकायत की. साथ ही धान में नमी के नाम पर किसानों ने शोषण करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रीतम सिंह भी रहे मौजूद
किसानों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने मंडी सचिव व सेंटर प्रभारियों को फटकार लगाई. डीएम ने मंडी सचिव को शासन के निर्देशों के आधार पर ही धान तौल व्यवस्थाओं को संचालित करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि अगर निर्देशों के अनुरूप किसानों की फसल को नहीं तौला जाता है, तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.