गदरपुर: डीएलएड छात्रों द्वारा काफी लंबे समय से सरकार से रोजगार की मांग कर रहे हैं. लेकिन छात्रों की सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते गदरपुर तहसील परिसर में अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपने प्रमाण पत्र की प्रतिलिपियां जलाई.
जहां एक तरफ देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वही. दूसरी तरफ उत्तराखंड के छात्र बेरोजगारी से लड़ाई रहे हैं. दरअसल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के गृह क्षेत्र में डीएलएड छात्रों द्वारा रोजगार की मांग को लेकर गदरपुर तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म 'जादू द मैजिक' का बजा डंका, अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जीते कई अवार्ड
लेकिन शासन द्वारा कोई सुध नही ली जा रही है. जिसके चलते आज छात्रों ने तहसील परिसर में भगत सिंह की जयंती उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. उसके उपरांत सभी छात्रों ने अपने-अपने प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपिया जलाई और भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि यदि हमारी अगर सुनवाई नहीं होती है और हमे अपना हक रोजगार नहीं मिलता है तो हम आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे.