ETV Bharat / state

काशीपुर में दिव्यांग, बुजुर्गों ने पोस्टल बैलेट से डाला वोट, 2 चरणों में होगी मतदान प्रक्रिया - काशीपुर में वोटिंग

काशीपुर में सोमवार से 2 चरणों में दिव्यांग और 80 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए चुनाव आयोग द्वारा टीम बनाकर पोस्टल बैलेट से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. काशीपुर में 164 दिव्यांग व बुजुर्ग पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे.

Election commission
चुनाव आयोग
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 9:48 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है. काशीपुर में सोमवार से 2 चरणों में दिव्यांग और 80 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए चुनाव आयोग द्वारा टीम बनाकर पोस्टल बैलेट से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू करा दी गई. काशीपुर में 164 दिव्यांग व बुजुर्ग पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होने हैं. इसके पहले काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग व 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है. उधमसिंह नगर जिले में वोटिंग की प्रक्रिया दो चरणों में होनी है, जिसके लिए जिलेभर के साथ काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज से वोटिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक काशीपुर क्षेत्र में बुजुर्गों व दिव्यांगों की जांच के बाद किए गए संशोधन के आधार पर कुल 164 दिव्यांग व बुजुर्ग के द्वारा वोटिंग की जानी है. वोटिंग जिले भर में आज से शुरू होकर दो चरणों में होगी. जिसका पहला चरण 7, 8 व 9 फरवरी को तथा दूसरा चरण 10 व 11 फरवरी को संपन्न होगा. काशीपुर में इस वोटिंग को संपन्न कराने के लिए 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दिव्यांग और बुजुर्गों से वोटिंग करवाएंगी.

ये भी पढ़ेंः शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहु-केतु, बोले- दोनों ग्रहण लगाने आए हैं

काशीपुर क्षेत्र में 142 बुजुर्ग तथा 22 दिव्यांग घर पर आने वाली चुनाव आयोग की टीम के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करेंगे. रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तैनात काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर में सोमवार बैलट पेपर के जरिए वोटिंग करने वाले मतदाताओं की संख्या 85 रही. जिसमें 80 साल से ऊपर की उम्र के 71 बुजुर्ग मतदाताओं ने तथा 14 दिव्यांगों ने अपने मत का प्रयोग किया.

काशीपुरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है. काशीपुर में सोमवार से 2 चरणों में दिव्यांग और 80 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए चुनाव आयोग द्वारा टीम बनाकर पोस्टल बैलेट से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू करा दी गई. काशीपुर में 164 दिव्यांग व बुजुर्ग पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होने हैं. इसके पहले काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग व 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है. उधमसिंह नगर जिले में वोटिंग की प्रक्रिया दो चरणों में होनी है, जिसके लिए जिलेभर के साथ काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज से वोटिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक काशीपुर क्षेत्र में बुजुर्गों व दिव्यांगों की जांच के बाद किए गए संशोधन के आधार पर कुल 164 दिव्यांग व बुजुर्ग के द्वारा वोटिंग की जानी है. वोटिंग जिले भर में आज से शुरू होकर दो चरणों में होगी. जिसका पहला चरण 7, 8 व 9 फरवरी को तथा दूसरा चरण 10 व 11 फरवरी को संपन्न होगा. काशीपुर में इस वोटिंग को संपन्न कराने के लिए 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दिव्यांग और बुजुर्गों से वोटिंग करवाएंगी.

ये भी पढ़ेंः शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहु-केतु, बोले- दोनों ग्रहण लगाने आए हैं

काशीपुर क्षेत्र में 142 बुजुर्ग तथा 22 दिव्यांग घर पर आने वाली चुनाव आयोग की टीम के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करेंगे. रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तैनात काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर में सोमवार बैलट पेपर के जरिए वोटिंग करने वाले मतदाताओं की संख्या 85 रही. जिसमें 80 साल से ऊपर की उम्र के 71 बुजुर्ग मतदाताओं ने तथा 14 दिव्यांगों ने अपने मत का प्रयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.