ETV Bharat / state

विस्थापित परिवारों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- आज तक नहीं मिला मालिकाना हक - kashipur people problem news

पौड़ी जिले के झिरना से विस्थापित सैकड़ों परिवारों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी सरकारों ने आज तक ध्यान नहीं दिया, जिस कारण उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Kashipur assembly election boycott
पौड़ी जिले के विस्थापित परिवारों ने किया चुनाव का बहिष्कार.
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 8:50 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 10:39 PM IST

काशीपुर: पौड़ी जिले के झिरना से विस्थापित सैकड़ों परिवारों को 27 साल बाद भी भूमि का मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. गुस्साए लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप अपने-अपने घरों पर काले झंडे और पोस्टर लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी सरकारों ने आज तक ध्यान नहीं दिया, जिस कारण उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

साल 1994 में पौड़ी के ग्राम धारा, झिरना और कोठीरो के सैकड़ों परिवारों को कॉर्बेट रिजर्व द्वारा जंगली जानवरों के आतंक के चलते वन बंदोबस्त के तहत विस्थापित कर काशीपुर के मानपुर, प्रतापपुर तथा रामनगर के आमपोखरा में बसाया गया था. तत्कालीन तहसीलदार द्वारा पैमाइश कर भूमि भी आवंटित कर दी गयी थी, लेकिन 27 साल गुजरने के बाद भी उन्हें मालिकाना हक भी नहीं मिल पाया. लोगों ने बताया कि 27 सालों से मालिकाना हक नहीं मिलने की वजह से वो अपने भू-स्वामित्व संबंधित अभिलेखों को काशीपुर तहसील में ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं.

विस्थापित परिवारों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: इस विधानसभा सीट पर पिछले 21 सालों से महिलाओं का वर्चस्व, पुरुषों का नहीं खुल सका खाता

जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं विस्थापित परिवारों को सरकारी योजनाओं, किसान सम्मान निधि और लोन आदि का लाभ तक नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि सरकार को अवगत कराने के बाद भी आज तक उनकी समस्या पर गौर नहीं किया गया है और उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया गया है.

वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने अपने घरों पर काले झंडे और पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को अपने गांव में घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वो मतदान तभी करेंगे जब उनकी समस्या का समाधान होगा.

काशीपुर: पौड़ी जिले के झिरना से विस्थापित सैकड़ों परिवारों को 27 साल बाद भी भूमि का मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. गुस्साए लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप अपने-अपने घरों पर काले झंडे और पोस्टर लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी सरकारों ने आज तक ध्यान नहीं दिया, जिस कारण उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

साल 1994 में पौड़ी के ग्राम धारा, झिरना और कोठीरो के सैकड़ों परिवारों को कॉर्बेट रिजर्व द्वारा जंगली जानवरों के आतंक के चलते वन बंदोबस्त के तहत विस्थापित कर काशीपुर के मानपुर, प्रतापपुर तथा रामनगर के आमपोखरा में बसाया गया था. तत्कालीन तहसीलदार द्वारा पैमाइश कर भूमि भी आवंटित कर दी गयी थी, लेकिन 27 साल गुजरने के बाद भी उन्हें मालिकाना हक भी नहीं मिल पाया. लोगों ने बताया कि 27 सालों से मालिकाना हक नहीं मिलने की वजह से वो अपने भू-स्वामित्व संबंधित अभिलेखों को काशीपुर तहसील में ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं.

विस्थापित परिवारों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: इस विधानसभा सीट पर पिछले 21 सालों से महिलाओं का वर्चस्व, पुरुषों का नहीं खुल सका खाता

जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं विस्थापित परिवारों को सरकारी योजनाओं, किसान सम्मान निधि और लोन आदि का लाभ तक नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि सरकार को अवगत कराने के बाद भी आज तक उनकी समस्या पर गौर नहीं किया गया है और उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया गया है.

वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने अपने घरों पर काले झंडे और पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को अपने गांव में घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वो मतदान तभी करेंगे जब उनकी समस्या का समाधान होगा.

Last Updated : Jan 31, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.