काशीपुर: रुपयों के लेनदेन को लेकर टेलरिंग का काम करने वाले दिव्यांग को चार युवकों ने गोली मार दी. गोली लगने से दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल दिव्यांग को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, घायल दिव्यांग मुकेश मूल रूप से जैतिया सहदुल्लापुर थाना कटघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी है. वो काशीपुर के पुराने आवास विकास में किराए के मकान में रहता है. पिछले 15 साल से टेलरिंग का काम कर रहे मुकेश चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का है.
मुकेश के अनुसार, टांडा बादली से शाम के समय वो अपनी बहन के यहां से वापस अपने घर आ रहा था. अलीगंज रोड पर बस रोककर ललिता प्रसाद, शिवकुमार, राहुल और नेत्रपाल उसे बाइक पर बैठाकर अलीगंज रोड की तरफ गिन्नीखेड़ा के पास ले गए. जहां वो लोग रुपये को लेकर उसके साथ झगड़ा करने लगे. तभी नेत्रपाल ने उसके ऊपर फायर कर दिया, पैर में गोली लगने से दिव्यांग मुकेश घायल होकर जमीन पर गिर गया.
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुए मदन कौशिक, कहा- मैंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मुकेश के मुताबिक, इन सभी से उसने थोड़े-थोड़े रुपये अपनी दुकान खोलने के लिए 10 महीने पहले उधार लिए थे. जिसके बाद पिछले 6 महीने से ये लोग उसे रुपये के लिए परेशान कर रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात भी कह रही है.