बाजपुर: कुमाऊं डीआईजी द्वारा चलाई जा रही विषय मुहिम को सफल बनाने को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी के समक्ष लोगों ने नशा, यातायात व्यवस्था अन्य समस्याएं रखीं. जिसके बाद डीआईजी ने अधिकारियों को सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण के आदेश दिए.
बता दें कि डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी गुरुवार को बाजपुर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद पुलिस के सारथी, ग्राम प्रहरी, आम नागरिकों और पालिकाध्यक्ष के समक्ष समस्याओं को सुना. साथ ही कहा कि कोतवाली में मौजूद अधिकारियों, सिपाहियों द्वारा जनता की बात को बिना सुनें और बिना कार्रवाई के वापस कर देने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में पुलिस की छवि जनता की नजरों में और भी खराब होती है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कोतवाली में पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को सुनने और लोगों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के शुरू हुआ आंदोलन, विधायक सतपाल महाराज पर उपेक्षा का आरोप
वहीं, डीआईजी ने कहा कि हर महीने के अंत में जो बुजुर्ग घर पर अकेले रहते हैं, पुलिस उनका हाल जानती है. कोतवाली पुलिस के सामने ऐसे 760 बुजुर्गों का टारगेट है. पुलिस इन्हें चिन्हित कर हर महीने उनके घर पहुंचकर और 15 दिन फोन पर उनकी खोज खबर लेती है. ताकि, उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. वहीं, डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को कोतवाली निरीक्षण के दौरान पाई अव्यवस्थाओं को भी जल्द सुधारने के आदेश दिए हैं.