काशीपुरः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की पाक परस्त मदरसोंं से तुलना करने पर धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर पुतला जलाया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: ऑडिट से हुआ खुलासा, राजधानी में 80% तक मौत कोरोना से नहीं हुई
काशीपुर के एमपी चौक पर एकत्र हुए धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की पाक परस्त मदरसोंं से तुलना करने पर पुतला जलाया. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से अत्यंत पीड़ा है और उनकी निम्न स्तर की सोच को दर्शाता है. ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी देशभक्ति के मायने समझते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने द्वारा दिए गए निराधार, बेबुनियाद व अनर्गल बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने राहुल गांधी को बालक बुद्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि अपनी बालक बुद्धि बातों से राष्ट्र भक्त लोगों को ठेस पहुंचाते हैं साथ ही अपनी पार्टी का भी बंटाधार करने में लगे हैं.