काशीपुर: देशभर में भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है.
बता दें कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में बाजार राखियों से सज गए हैं. बाजार में बहनें अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियों की खरीददारी में लगी हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में तमाम डिजाइनर राखियों के साथ-साथ रुद्राक्ष, कॉर्टून, म्यूजिकल, नग, क्रिस्टल, चंदन की राखियां मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- आजादी के परवानों की रणनीति भूमि रही थी तीर्थनगरी, भेष बदलकर आश्रमों में रहते थे 'आजाद'
जबकि, बाजार में परंपरागत देशी राखियों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. देशी राखियां खासकर महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों में उत्सुकता साथ देखी जा सकती है. वहीं, भाई भी अपनी बहनों के प्रति लगाव को देखने के लिए बेसब्री से रक्षाबंधन का इंजतार करते हैं.