ETV Bharat / state

राखियों से बाजारों में रौनक, डिजाइनर राखियों की भारी डिमांड - भाई-बहनों का प्यार

भाई-बहन के रिश्तों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर्व के ठीक पहले काशीपुर के बाजारों में रौनक छाई हुई है. राखियों से सजी दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ रही है.

raksha bandhan
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 5:59 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 6:45 PM IST

काशीपुर: देशभर में भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है.

राखियों से बाजारों में रौनक.

बता दें कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में बाजार राखियों से सज गए हैं. बाजार में बहनें अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियों की खरीददारी में लगी हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में तमाम डिजाइनर राखियों के साथ-साथ रुद्राक्ष, कॉर्टून, म्यूजिकल, नग, क्रिस्टल, चंदन की राखियां मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- आजादी के परवानों की रणनीति भूमि रही थी तीर्थनगरी, भेष बदलकर आश्रमों में रहते थे 'आजाद'

जबकि, बाजार में परंपरागत देशी राखियों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. देशी राखियां खासकर महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों में उत्सुकता साथ देखी जा सकती है. वहीं, भाई भी अपनी बहनों के प्रति लगाव को देखने के लिए बेसब्री से रक्षाबंधन का इंजतार करते हैं.

काशीपुर: देशभर में भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है.

राखियों से बाजारों में रौनक.

बता दें कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में बाजार राखियों से सज गए हैं. बाजार में बहनें अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियों की खरीददारी में लगी हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में तमाम डिजाइनर राखियों के साथ-साथ रुद्राक्ष, कॉर्टून, म्यूजिकल, नग, क्रिस्टल, चंदन की राखियां मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- आजादी के परवानों की रणनीति भूमि रही थी तीर्थनगरी, भेष बदलकर आश्रमों में रहते थे 'आजाद'

जबकि, बाजार में परंपरागत देशी राखियों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. देशी राखियां खासकर महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों में उत्सुकता साथ देखी जा सकती है. वहीं, भाई भी अपनी बहनों के प्रति लगाव को देखने के लिए बेसब्री से रक्षाबंधन का इंजतार करते हैं.

Intro:Summary- देशभर में भाई और बहन के प्रेम और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार कल मनाया जाएगा लेकिन रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले बाजार में रौनक साफ देखी जा सकती है बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखी देने के लिए बाजार में उमड़ पड़ी है।

एंकर- बहन और भाई के अनूठे प्रेम और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार कल है ! काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रदेश की अन्य जगहों की तरह बाजार राखियों से सज गए हैं ! बाजार में बहनें अपने भाइयों के लिए अनेक अनेक तरह की राखियों की खरीददारी में लग गयी हैं ! दिन में और क्या शाम होने के बाद दूधिया रौशनी में रात में बहनें ख़ासतौर पर राखी की खरीदारी करने निकल पड़ी !

Body:वीओ- भाई बहन के रिश्तों के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के पर्व ठीक पहले काशीपुर के बाजारों में जबर्दस्त रौनक दिखाई दी ! इस मौके पर राखियों से सजी दुकानों पर बहनों की भीड छायी रही।
वीओ- इस मौके पर काशीपुर के बाजारों में दुकानों पर परंपरागत के साथ ही देशी राखियां दिखी जोकि महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी। रक्षाबंधन पर्व का जहां बहनों को उत्सुकता के साथ इंतजार रहता है तो वहीं वहीं भाई इस दिन कहीं भी हों वह हर हाल में अपनी बहन के पास पहुॅच अपने प्रेम व विशवास का धर्म अदा करते हैं।
वीओ- वैसे मौजूदा समय में इस स्नेह व विशवास का स्थान राखियां बन गई हैं। वहीं समय के साथ राखियों का स्वरुप बदला है। दिन में और देर रात तक महिलाओं ने राखियों की खूब खरीददारी की। वहीं दुकानदारों के अनुसार इस बार तमाम नए डिजाइनों के साथ साथ रुद्राक्ष, बेनटेन राखी, म्यूजिक वाली राखी, नग वाली राखी के साथ साथ क्रिस्टल राखी, चंदन राखी लेडी जूडा मोली कलावा आदि अनेक फैन्सी राखी बाजार में उपलब्ध हैं !
बाइट- भगवानदास,दुकानदार
बाइट- मयूश शर्मा,दुकानदार
बाइट- नेहा,ग्राहक
बाइट- बबिता,ग्राहक
बाइट- आँचल,ग्राहक
बाइट- मैना, ग्राहकConclusion:
Last Updated : Aug 14, 2019, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.