खटीमा: नगर में क्षेत्र के किसान नेता राजपाल सिंह को किसान आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद खुशी का माहौल है. वहीं, किसान आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद राजपाल सिंह खटीमा पहुंचें, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसान आयोग का गठन किया गया है, जिसमें दो प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. जिसमें एक खटीमा निवासी किसान नेता सरदार राजपाल सिंह हैं, जिन्हें सरकार द्वारा किसान आयोग का उपाध्यक्ष चुना गया है. वहीं, मंगलवार को सरदार राजपाल सिंह के उपाध्यक्ष बनने पर नगर पालिका सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राजपाल सिंह को सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इस मौके पर किसान आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने कहा कि, वे जनता से मिल रहे अपार स्नेह से वो गदगद है. सरकार द्वारा किसान आयोग के उपाध्यक्ष की जो उन्हें जिम्मेदारी मिली है. उसका वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने का वो पूरा प्रयास करेंगे. साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.