काशीपुर: विद्यालयी शिक्षा उपनिदेशक आनंद भारद्वाज आज काशीपुर के दौरे पर थे. जहां उन्होंने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में काशीपुर, जसपुर और बाजपुर के प्राधानाचार्यों की संयुक्त बैठक ली. इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि निजी विद्यालयों की तुलना में सरकारी विद्यालय लगातार पिछड़ रहे हैं. लिहाजा, सरकार के द्वारा लगातार राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं.
पढ़े:पिथौरागढ़ में भी डेंगू ने दी दस्तक, दो लोगों में हुई पुष्टि
दरअसल, उत्तराखंड में निजी विद्यालयों ने अपनी शिक्षा प्रणाली और गुणवत्ता में इतना सुधार किया है कि अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला इन विद्यालयों में करवा रहे हैं. वहीं, सरकारी विद्यालयों में लगातार बच्चों की संख्या घटती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने पर जोर दे रही है.
वहीं, इस मौके पर विद्यालय शिक्षा के उपनिदेशक आनंद भारद्वाज ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है. सबसे पहले इन स्कूलों में शिक्षा का वातावरण बनाने की जरुरत है. साथ ही अभिभावकों को इस कार्य में आगे आना होगा. सामूहिक पहल से ही शिक्षा में सुधार लाया जा सकता है.