ETV Bharat / state

काशीपुर को जिला बनाने की मांग, कांग्रेस ने विधायक चीमा के कामों पर उठाए सवाल - Mahanagar Congress Committee

विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही एक बार फिर काशीपुर को जिला बनाने की मांग तेज हो गई है. काशीपुर में कांग्रेसी नगर निगम प्रांगण में एकत्र हुए, जहां काशीपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया.

Kashipur Latest News
Kashipur Latest News
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 8:37 PM IST

काशीपुर: महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर निगम परिसर में काशीपुर को जिला बनाने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम महापौर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा.

काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी नगर निगम प्रांगण में एकत्र हुए, जहां काशीपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि नगर की तमाम परेशानियों से जनता जूझ रही है व क्षेत्र के विकास के नाम पर भाजपा विधायक द्वारा पिछले 20 वर्षों से काशीपुर को जिला बनाने का भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्षेत्रीय जनता को मात्र झुनझुना ही दिया है. विकास के नाम पर विधायक चीमा जीरो साबित हो रहे हैं.

काशीपुर को जिला बनाने की मांग.

उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान के अंतिम कार्यकाल में विधायक निधि कागजी कार्रवाई में दर्शायी गई है, परंतु जमीनी स्तर से जनता क्षेत्र की जर्जर सड़कों की हालत विभिन्न पार्कों एवं सरकारी भवनों की हालत देख रही है. उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम द्वारा नाजायज रूप से लिया जा रहा 2% दाखिल खारिज शुल्क तत्काल समाप्त करें और घर-घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी जो नाजायज रूप से शुल्क ले रही है, उसे समाप्त करें.

पढ़ें- देहरादून में नदियों के किनारे अतिक्रमण का मामला, HC ने राजस्व सचिव समेत दून DM को किया तलब

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सहगल ने कहा कि 40 वार्डों में कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां संविदा पर कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. वो प्रत्येक घर से ₹40 से ₹50 एक परिवार के एक सदस्य से ले रहे हैं, जो मध्यमवर्गीय परिवारों पर बोझ के समान है. उधर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी उन परिवार वालों से ₹50 या अधिक शुल्क जबरदस्ती ले रही है.

उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से नवनिर्मित फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड जर्जर स्थिति में होने के कारण बरसात का पानी भी भर जाता है. उबड़-खाबड़ होने के कारण तमाम लोग इस रोड पर चोटिल भी हुए हैं. व्यापारियों का भी काफी नुकसान हुआ है. आरओबी के निर्माण के साथ ही जर्जर रोड को भी शीघ्र ठीक करवाया जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो जनता के साथ कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा.

काशीपुर: महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर निगम परिसर में काशीपुर को जिला बनाने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम महापौर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा.

काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी नगर निगम प्रांगण में एकत्र हुए, जहां काशीपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि नगर की तमाम परेशानियों से जनता जूझ रही है व क्षेत्र के विकास के नाम पर भाजपा विधायक द्वारा पिछले 20 वर्षों से काशीपुर को जिला बनाने का भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्षेत्रीय जनता को मात्र झुनझुना ही दिया है. विकास के नाम पर विधायक चीमा जीरो साबित हो रहे हैं.

काशीपुर को जिला बनाने की मांग.

उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान के अंतिम कार्यकाल में विधायक निधि कागजी कार्रवाई में दर्शायी गई है, परंतु जमीनी स्तर से जनता क्षेत्र की जर्जर सड़कों की हालत विभिन्न पार्कों एवं सरकारी भवनों की हालत देख रही है. उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम द्वारा नाजायज रूप से लिया जा रहा 2% दाखिल खारिज शुल्क तत्काल समाप्त करें और घर-घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी जो नाजायज रूप से शुल्क ले रही है, उसे समाप्त करें.

पढ़ें- देहरादून में नदियों के किनारे अतिक्रमण का मामला, HC ने राजस्व सचिव समेत दून DM को किया तलब

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सहगल ने कहा कि 40 वार्डों में कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां संविदा पर कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. वो प्रत्येक घर से ₹40 से ₹50 एक परिवार के एक सदस्य से ले रहे हैं, जो मध्यमवर्गीय परिवारों पर बोझ के समान है. उधर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी उन परिवार वालों से ₹50 या अधिक शुल्क जबरदस्ती ले रही है.

उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से नवनिर्मित फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड जर्जर स्थिति में होने के कारण बरसात का पानी भी भर जाता है. उबड़-खाबड़ होने के कारण तमाम लोग इस रोड पर चोटिल भी हुए हैं. व्यापारियों का भी काफी नुकसान हुआ है. आरओबी के निर्माण के साथ ही जर्जर रोड को भी शीघ्र ठीक करवाया जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो जनता के साथ कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा.

Last Updated : Oct 29, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.