काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर को जिला बनाए की मांग एक बार फिर उठी है. इस बार काशीपुर एसोसिएशन के शपथग्रहण समारोह में जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने काशीपुर जिले बनाए जाने की मांग का समर्थन किया है. साथ ही चौहान ने काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ सदन में और मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देने की बात कही है.
काशीपुर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह में काशीपुर को जिला बनाने की मांग उठी है. कार्यक्रम में जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान और काशीपुर बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर को जिला बनाए की जाने की मांग उठाई.
इस मौके पर आदेश चौहान ने कहा कि वह इस मांग का समर्थन करते है. अगर इस मांग को पूर्ण करने के लिए काशीपुर के बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा, मुख्यमंत्री के समक्ष या सदन में कहीं पर भी धरना देना चाहते हैं तो वह खुलकर उनका साथ देने को तैयार हैं.
पढ़ें- टिहरी: नए साल पर बढ़ी बांध प्रभावितों की मुश्किलें, टिहरी झील में नावों का संचालन बंद
उधर, काशीपुर के बीजेपी विधायक हरभजन सिंह ने कहा कि जब भी प्रदेश सरकार नए जिले बनाएगी काशीपुर को जिला अवश्य घोषित किया जाएगा. वहीं, काशीपुर को जिला बनाने की मांग कई दशकों पुरानी है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह ने भी इस मांग का समर्थन किया है.