काशीपुर: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) अपने काशीपुर दौरे पर हैं. पंतनगर एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
उम्मीद के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा भी कर दी. केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड की 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपए दिए जाएंगे. केजरीवाल ने ये भी घोषणा की है कि ये राशि विधवा पेंशन और अन्य सहायता राशि से अलग होगी.
केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ में रह रहीं ग्रामीण महिलाओं पर फोकस करते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. सीएम केजरीवाल ने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीस सालों में दोंनो ही राजनीतिक पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ बेराजेगारों को रोजगार देने का कार्य करेगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके द्वारा महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने की घोषणा के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द होना शुरू हो जाएगा. उन्होंने काह कि शाम होते-होते दोनों ही दलों के नेता उन्हें गालियां देना शुरू कर देंगे तथा उनके किए वादे का दुष्प्रभाव भी गिनाएंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनके द्वारा 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के साथ बच्चों पढ़ाई, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. कहा कि बीते दिनों ही दिल्ली सरकार ने दो हजार लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजा है. जिसमें आने-जाने से लेकर होटल में रहने तक की व्यवस्था मुफ्त दी गई है. उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी व दमखम के साथ लड़ेगी तथा भाजपा एवं कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेगी.
इससे पहले भी घोषणा कर चुके हैं केजरीवाल: उत्तराखंड में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था. ये घोषणा आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के पहले दौरे के दौरान की थी. इसके साथ ही उन्होंने गलत बिजली का बिल यानी पुराने बिजली के बिल माफ करने का वादा भी किया था. इसके पहले आप ने उत्तराखंड के लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा भी की थी. अगले दौरे में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को देश की धार्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी.