काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने आगामी 6 जनवरी को काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में 'नव परिवर्तन पदयात्रा' निकालने की बात कही. उन्होंने बताया कि पदयात्रा 14 दिनों तक चलेगी, पदयात्रा गली, मोहल्ले और गांव आदि में निकाली जाएगी. वहीं, जनता के बीच रात भी गुजारंगे.
आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने मंगलवार को रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पीसी की. उन्होंने बताया कि 6 जनवरी से काशीपुर विधानसभा में काशीपुर नव परिवर्तन पदयात्रा निकालेंगे. पदयात्रा गांव पैगा के बदहाल हालत में पड़े सरकारी स्कूल से शुरू होगी. पदयात्रा 19 जनवरी तक चलेगी. इन 14 दिनों तक वह अपने घर नहीं जाएंगे और जहां भी जिस गली, मोहल्ले, गांव व शहरी क्षेत्र में उन्हें शाम हो जाएगी. वहीं जनता के बीच रात गुजारेंगे. यात्रा के संयोजक आप जिला अध्यक्ष मुकेश चावला द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः देहरादून की रैली के बाद केजरीवाल को हुआ कोरोना, कर्नल कोठियाल ने भी कराया टेस्ट
दूसरी तरफ दीपक बाली सोमवार को देहरादून में हुई दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की रैली में शामिल हुए थे. वहीं, मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. साथ ही ये भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों वो खुद को आइसोलेट करके टेस्ट करा लें.
हालांकि, दीपक बाली के पीआरओ सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक बाली ने अपना कोविड टेस्ट कराया है. टेस्ट नेगेटिव आया है. जिसके बाद ही उन्होंने पीसी की. दूसरी तरफ देहरादून के कई आप नेता जो अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए वे सभी आइसोलेट हो चुके हैं.