रुद्रपुर: डीएम आवास के पास पेड़ से एक महिला का शव लटका (dead body found near dm residence) हुआ मिला है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पेड़ से उतारकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पर्यटन विभाग और डीएम आवास को जाने वाली सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ महिला का शव(Womans body found in Rudrapur) मिलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में सिडकुल चौकी पुलिस और आवास विकास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए महिला की शिनाख्त करने के प्रयास किये गये, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई.
पढे़ं- Doon Medical College की ये है असल तस्वीर, CM के निरीक्षण के बाद ETV Bharat का रियलिटी चेक
पुलिस के मुताबिक दोपहर एक बजे सूचना मिली थी की डीएम आवास के पास एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है. जिसपर टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. महिला के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.