खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत कोतवाली खटीमा क्षेत्र में सोमवार शाम को मुड़ेली चौराहे पर एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा. पुलिस के अनुसार शव पुरुष का है, जो नर्तकी के भेष में मिला है. वहीं, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
रंगों के त्यौहार होली के दिन उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब शाम को खटीमा के पीलीभीत रोड पर मुड़ेली चौराहे के पास एक अज्ञात शव मिला. स्थानीय जनता द्वारा खटीमा कोतवाली में एक शव मिलने की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुड़ेली चौराहे पर घटना स्थल पर मौका मुआयना किया और वहां मौके पर मौजूद लोगों से शव के बारे में जानकारी ली गई. परंतु किसी ने भी उस शव की पहचान नहीं की. पुलिस के अनुसार शव पुरुष का है, जो नर्तकी के भेष में मिला है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, खटीमा पुलिस द्वारा अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः मातम में बदली होली की खुशियां, करंट लगने से किशोर की मौत
वहीं, खटीमा एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव किसी पुरुष का है, जो नर्तकी के भेष में मिला है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.