सितारगंज: कल्याणपुर भट्टा गांव में शनिवार को एक घर के अंदर से अधेड़ का शव मिला. मृतक की पहचान 70 वर्षीय दौलत सिंह के रूप में हुई है. मृतक ग्राम खेमपुर का रहने वाला था. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि मृतक कल्याणपुर भट्टा स्थित मकान में कई सालों से अकेले रहता था. मृतक का पूरा परिवार ग्राम खेमपुर में रहता है. मृतक के परिवार में चार लड़के और 5 लड़कियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. मृतक के खाने-पीने की व्यवस्था इन लोगों की ओर से होती थी.
यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2 मिशन पर बची सिंह रावत बोले- वैज्ञानिकों ने पूरी क्षमता से किया कार्य, बेहद सराहनीय प्रयास
दरअसल शनिवार सुबह स्कूल जाने से पहले मृतक की नातिन उसे खाना देने के लिए गई तो घर से तेज दुर्गंध आ रही थी और दौलत सिंह का शव जमीन पर पड़ा था. मासूम यह देख कर चीखने लगी. जिससे उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी बताया नहीं जा सकता.