काशीपुर: मोबाइल रिचार्ज कराने गए कृष्ण कुमार (17 वर्षीय) का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला. जिसकी सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.
दरअसल, ग्राम चांदपुर सैनिक कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार पुत्र अंकित कुमार दसवीं का छात्र था. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात 7ः30 बजे वह मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. देर रात तक कृष्ण के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता सताने लगी. इस बीच उसका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ बता रहा था.
ये भी पढ़ें: 15 अप्रैल से शुरू होगा कक्षा 6 से 9वीं तक का शैक्षणिक सत्र, आदेश जारी
वहीं, अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने तमाम संभावित स्थानों पर कृष्ण को तलाशा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं, रात्रि के 2 बजे ग्राम फिरोजपुर के नजदीक रेलवे ट्रैक पर उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से कृष्ण की मौत हुई होगी.