काशीपुर: शहर में कई स्कूलों में पढ़ रहे मासूमों पर जान का खतरा बना हुआ है. इन स्कूलों में बिजली की लाइनें स्कूल परिसर में ही मौजूद हैं. यहां बिजली के लटके तार विद्यार्थियों के लिए खतरा बने हुए हैं. स्कूलों की बिल्डिंग के ऊपर और पास से हाईटेंशन लाइन गुजरती है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि कई बार वे विद्युत विभाग से इनको हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया. जिससे हालात जस के तस बने हुए हैं. दरअसल, जौतपुर घोसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और शिवलालपुर अमरझंडा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय दोनों में ही स्कूली बच्चे खतरे के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यहां ठंड के मौसम में बच्चे बाहर धूप में बैठकर पढ़ते हैं. ऐसे में स्कूल परिसर में बिजली की लाइन गुजरना बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है. वहीं, बरसात के मौसम में ये खतरा और भी बढ़ जाता है.
पढ़ें- चारधाम श्राइन बोर्ड: पुरोहित समाज का विरोध तेज, केदारघाटी में जोरदार प्रदर्शन
जलालपुर अमरसंडा के प्रधानाचार्य ने बताया कि बिजली विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. बिजली और शिक्षा विभाग को कई बार इस मामले से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.