पंतनगर : राष्ट्रीय डेरी फेडरेशन और उत्तराखंड डेरी फेडरेशन के सहयोग से सोमवार को पंतनगर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पशुओं से उच्च गुणवत्ता के दुग्ध उत्पाधन करवाने की चर्चा की गई. साथ ही पशुओं के आहार की विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे और उच्च गुणवत्ता के आहार का लोगो भी लांच किया गया.
इस दौरान गुजरात से आई टीम द्वारा पशुपालकों को बेहतर ढंग से पशुपालन करने के गुण सिखाये गए. टीम द्वारा बताया गया कि अच्छी गुणवत्ता का दूध प्राप्त करने के लिए पशुओं को बेहतर खाद्य पदार्थ देना चाहिए.
इस दौरान दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह ने कहा कि जब उन्होंने विभाग का पदभार संभाला था तब 86 हजार लीटर दुग्ध उत्पादन किया जा रहा था, अब ये आंकड़ा दो से ढाई लाख लीटर तक पहुंच गया है.