रामनगर: उत्तराखंड में सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही खेतों में आग घटने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के जसपुर का है, जहां तैयार खड़ी गेहूं की करीब दो एकड़ फसल आग में जलकर राख हो गई.
जानकारी के मुताबिक जसपुर क्षेत्र की नई बस्ती इलाके में मडवाखेड़ा निवासी कृष्ण पाल का खेत है. खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी थी, जिसे कृष्ण पाल काटने की तैयारी कर रहे थे. कृष्ण पाल के खेतों में गुरुवार देर रात को अचानक आग लग गई थी. लोगों ने जब गेहूं के खेतों में आग लगती हुई देखी तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
पढ़ें- गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग, डिलीवरी ब्वॉय झुलसा, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक गेहूं की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी थी. पीड़ित किसान की मानें तो उसका करीब एक से दो लाख रुपए की नुकसान हुआ है. किसान ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार गई है. आग लगने के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है.