ETV Bharat / state

सुनखरी गांव के एक घर में निकला मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - crocodiles coming out in populated areas in Khatima

इस साल अभी तक नानकमत्ता क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से 77 मगरमच्छों को पकड़कर शारदा नहर में छोड़ा जा चुका है.

crocodiles coming out in populated areas in Khatima
सुनखरी गांव के एक घर में निकला मगरमच्छ
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 4:30 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड में बरसात का सीजन खत्म होने के बाद भी मगरमच्छों का आबादी वाले क्षेत्रों से निकलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. बीती देर रात नानकमत्ता तहसील के ग्राम सुनखरी के रहने वाली पुष्पा जोशी के घर में मगरमच्छ निकला. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सकुशल शारदा सागर में छोड़ा.

इस साल खटीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मगरमच्छ और सांप निकालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीती रात सुनखरी गांव में एक महिला के घर से मगरमच्छ निकला. जिससे परिजन भयभीत हो गये. मगरमच्छ निकलने की सूचना गांव में फैलते ही पुष्पा जोशी के घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया.

पढ़ें-फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए 8 नवंबर को दून पहुंचेंगे एक्टर शाहिद कपूर

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रनसाली वन रेंज को मगरमच्छ निकलने की सूचना दी. सूचना पर वन रक्षक गिरीश वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम सुनखरी गांव पहुंची. जिन्होंने मगरमच्छ को पकड़ा. वन विभाग की टीम ने पकड़े गए मगरमच्छ को सकुशल शारदा सागर में छोड़ दिया है.

खटीमा: उत्तराखंड में बरसात का सीजन खत्म होने के बाद भी मगरमच्छों का आबादी वाले क्षेत्रों से निकलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. बीती देर रात नानकमत्ता तहसील के ग्राम सुनखरी के रहने वाली पुष्पा जोशी के घर में मगरमच्छ निकला. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सकुशल शारदा सागर में छोड़ा.

इस साल खटीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मगरमच्छ और सांप निकालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीती रात सुनखरी गांव में एक महिला के घर से मगरमच्छ निकला. जिससे परिजन भयभीत हो गये. मगरमच्छ निकलने की सूचना गांव में फैलते ही पुष्पा जोशी के घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया.

पढ़ें-फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए 8 नवंबर को दून पहुंचेंगे एक्टर शाहिद कपूर

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रनसाली वन रेंज को मगरमच्छ निकलने की सूचना दी. सूचना पर वन रक्षक गिरीश वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम सुनखरी गांव पहुंची. जिन्होंने मगरमच्छ को पकड़ा. वन विभाग की टीम ने पकड़े गए मगरमच्छ को सकुशल शारदा सागर में छोड़ दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.