खटीमाः कोतवाली क्षेत्र के रघुलिया गांव में फसल की रखवाली कर रहे एक युवक को मगरमच्छ ने निवाला बनाया है. ग्रामीणों को युवक का सिर नदी किनारे मिला. जबकि, बगल में एक विशालकाय मगरमच्छ पड़ा हुआ नजर आया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने मृतक से अंग को कब्जे में ले लिया है. साथ ही नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 12 सितंबर को खटीमा के रघुलिया गांव का 26 वर्षीय सुखदेव सिंह उर्फ देबू पास में ही खकरा नाले के किनारे किसान मंगलसेन के खेत पर फसल की रखवाली करने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सुखदेव के घर पर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद सोमवार देर शाम मां लक्ष्मी कौर ने 17 मील पुलिस चौकी में सुखदेव की लापता होने की सूचना दी.
ये भी पढ़ेंः फैक्ट्री में घुसा मगरमच्छ, कर्मचारियों की अटकी सांसें
वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लापता सुखदेव सिंह की खोजबीन शुरू की तो मंगलवार को खकरा नाले के पास सुखदेव का सिर मिला. जिस पर दांत के निशान थे और पास में खकरा नाले पर एक मगरमच्छ दिखाई दिया. जिससे आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ ने ही सुखदेव सिंह को निवाला बनाया होगा. बता दें कि मृतक सुखदेव बेहद गरीब और अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था. सुखदेव की मौत के बाद मगरमच्छ को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है.