ETV Bharat / state

फसल की निगरानी कर रहे युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, नदी किनारे मिला सिर - युवक को मगरमच्छ ने खाया

खटीमा कोतवाली क्षेत्र के रघुलिया गांव में एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां खेत की रखवाली करने गए एक युवक को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. मृतक सुखदेव बेहद गरीब और अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था. इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.

crocodile
मगरमच्छ
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:06 PM IST

खटीमाः कोतवाली क्षेत्र के रघुलिया गांव में फसल की रखवाली कर रहे एक युवक को मगरमच्छ ने निवाला बनाया है. ग्रामीणों को युवक का सिर नदी किनारे मिला. जबकि, बगल में एक विशालकाय मगरमच्छ पड़ा हुआ नजर आया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने मृतक से अंग को कब्जे में ले लिया है. साथ ही नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 12 सितंबर को खटीमा के रघुलिया गांव का 26 वर्षीय सुखदेव सिंह उर्फ देबू पास में ही खकरा नाले के किनारे किसान मंगलसेन के खेत पर फसल की रखवाली करने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सुखदेव के घर पर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद सोमवार देर शाम मां लक्ष्मी कौर ने 17 मील पुलिस चौकी में सुखदेव की लापता होने की सूचना दी.

युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला.

ये भी पढ़ेंः फैक्ट्री में घुसा मगरमच्छ, कर्मचारियों की अटकी सांसें

वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लापता सुखदेव सिंह की खोजबीन शुरू की तो मंगलवार को खकरा नाले के पास सुखदेव का सिर मिला. जिस पर दांत के निशान थे और पास में खकरा नाले पर एक मगरमच्छ दिखाई दिया. जिससे आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ ने ही सुखदेव सिंह को निवाला बनाया होगा. बता दें कि मृतक सुखदेव बेहद गरीब और अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था. सुखदेव की मौत के बाद मगरमच्छ को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है.

खटीमाः कोतवाली क्षेत्र के रघुलिया गांव में फसल की रखवाली कर रहे एक युवक को मगरमच्छ ने निवाला बनाया है. ग्रामीणों को युवक का सिर नदी किनारे मिला. जबकि, बगल में एक विशालकाय मगरमच्छ पड़ा हुआ नजर आया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने मृतक से अंग को कब्जे में ले लिया है. साथ ही नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 12 सितंबर को खटीमा के रघुलिया गांव का 26 वर्षीय सुखदेव सिंह उर्फ देबू पास में ही खकरा नाले के किनारे किसान मंगलसेन के खेत पर फसल की रखवाली करने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सुखदेव के घर पर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद सोमवार देर शाम मां लक्ष्मी कौर ने 17 मील पुलिस चौकी में सुखदेव की लापता होने की सूचना दी.

युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला.

ये भी पढ़ेंः फैक्ट्री में घुसा मगरमच्छ, कर्मचारियों की अटकी सांसें

वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लापता सुखदेव सिंह की खोजबीन शुरू की तो मंगलवार को खकरा नाले के पास सुखदेव का सिर मिला. जिस पर दांत के निशान थे और पास में खकरा नाले पर एक मगरमच्छ दिखाई दिया. जिससे आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ ने ही सुखदेव सिंह को निवाला बनाया होगा. बता दें कि मृतक सुखदेव बेहद गरीब और अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था. सुखदेव की मौत के बाद मगरमच्छ को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.