रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने यूपी के दो स्मैक तस्करों को 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 461 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. आरोपी फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली से स्मैक की खेप लाकर किच्छा में सप्लाई करने आ रहे थे. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है.
पुलभट्टा थाना पुलिस ने 50 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 दिसंबर की रात थाना पुलिस ने ग्राम अंजनिया में नौडांडी को जाने वाले रास्ते पर सघन चेंकिग अभियान चलाया हुआ था. तभी नौडाडीं की ओर से दो बाइक UP25DV6223 और UP 25 AX 2422 आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम को देखकर दोनों बाइक सवार भागने लगे. शक होने पर टीम द्वारा दोनों बाइक सवार को बाइक के साथ हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों से 461 ग्राम स्मैक और 1180 रुपए बरामद हुए.
बरेली से लेकर आए स्मैक: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बृजेश निवासी ग्राम बीथम नौगवां थाना शाही जिला बरेली यूपी और आजम रजा निवासी ग्राम खरसैनी थाना शाही जिला बरेली यूपी बताया. आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक की खेप फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली के रहने वाले मुनीश सिंह से लेकर आ रहे हैं. स्मैक की खेप सिरौलीकलां निवासी रहीश नाम के व्यक्ति को देनी थी. आरोपियों से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए आंकी जा रही है. टीम द्वारा किए गए सराहनीय काम को लेकर एसएसपी ने ढाई हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः ज्लैवरी शोरूम लूटकांड मामले में एक और मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार, तमंचे के साथ गैंगस्टर भी अरेस्ट
तमंचा लेकर ससुराल वालों को डराने आया दामाद: यूपी से उत्तराखंड में ससुरालियों को तमंचे से डराने आए दामाद को उधमसिंह नगर की थाना पुलभट्टा पुलिस ने एक तमंचे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 12 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है. आरोपी का पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश के शेरगढ़ थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.