रुद्रपुर: गदरपुर पुलिस ने 30 लाख की अफीम के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. नशा तस्कर बरेली से अफीम की खेप ला कर जनपद उधमसिंह नगर में सप्लाई करते थे. इस बार वो अपने मंसूबों में सफल हो पाते, उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों से तीन किलो अफीम बरामद हुई है. आरोपी बरेली से अफीम की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करते थे. बरामद अफीम की कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. दोनों आरोपी गदरपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
गदरपुर में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार: गदरपुर थाना पुलिस ने अफीम का काला कारोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की खेप बरामद की है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गदरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जनपद में अफीम की भारी मात्रा में सप्लाई होने जा रही है. इस पर थाना पुलिस द्वारा नवाबगंज रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
नशा तस्करों से तीन किलो अफीम बरामद: अभी चेकिंग चल ही रही थी कि तभी एक लग्जरी कार एक्सयूवी 300 आती हुई दिखाई दी. शक के आधार पर वाहन की चेकिंग की गई तो कार से तीन किलो अफीम बरामद हुई. जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया. आरोपियों से 21 हजार आठ सौ की नकदी, दो मोबाइल, एक धारदार हथियार और तराजू भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: Drug free Uttarakhand: खटीमा में 14 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाए थे माल
बरामद अफीम की कीमत 30 लाख रुपए: पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुरबाज सिंह निवासी रतनपुरी गदरपुर, सरबजीत सिंह उर्फ हनी निवासी सूरजपुर गदरपुर बताया. आरोपियों ने बताया कि वह अफीम की खेप बरेली से गदरपुर लेकर आए हुए थे. बरामद अफीम की कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने पांच युवकों को चरस के साथ पकड़ा, घूमने के बहाने देहरादून से आए थे बागेश्वर