उधमसिंह नगर: खटीमा से लकड़ी चोरी कर यूपी ले जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में आज सुरई वन रेंज में गश्त करने वाले दल ने कीमती खैर की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा है. फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी कि यह लकड़ी कहां से लाई गई है और कहां ले जाई जा रही थी.
सुरई वन रेंज के रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि जब वह अपने स्टाफ के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध लकड़ी से भरा एक पिकअप वाहन क्षेत्र से निकलने की कोशिश कर रहा है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपने स्टाफ कर्मचारियों के साथ उक्त वाहन को पकड़ने के लिए पीलीभीत रोड पर 17 मिल के पास घेराबंदी की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अवैध नशे की तस्करी, ऋषिकेश में शराब और धारचूला में चरस तस्कर गिरफ्तार
इसी दौरान मुख्य मार्ग से एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे जब वनकर्मियों द्वारा रुकने का संकेत किया गया, तो चालक वाहन को छोड़कर फ़रार हो गया. वहीं, जब वनकर्मियों द्वारा वाहन की तलाशी ली गई, तो वाहन में अवैध खैर की लकड़ी के लट्ठे भरे हुए पाए गए. जिसे तुरंत जब्त किया गया और वाहन को सुरई रेंज कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गदरपुर में 30 लाख की अफीम के साथ दो नशा तस्कर अरेस्ट, बरेली से लाया गया तीन किलो माल बरामद