रुद्रपुर: पंतनगर थाना पुलिस ने जिला आबकारी कार्यालय से शराब तस्करी में सीज किए गए ट्रैक्टर ट्राली चोरी प्रकरण में घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन अधिकारी सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लिया है. जबकि एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की जांच की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
शराब तस्करी में लिप्त सीज ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने के प्रकरण में थाना पंतनगर पुलिस ने विभाग के ही सहायक आबकारी आयुक्त सहित एक पूर्व पीआरडी जवान को गिरफ्तार किया है. जबकि एक दूसरे पूर्व पीआरडी जवान की संधिग्ता की जांच की जा रही है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गदरपुर क्षेत्र से आबकारी विभाग द्वारा 29 अगस्त की रात्रि में एक ट्रैक्टर ट्राली से लाखों रुपए की हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की थी. जिसके बाद शराब और ट्रैक्टर ट्राली को जिला आबकारी कार्यालय में खड़ा कर सीज कर दिया था. 4 सितंबर को उक्त ट्रैक्टर ट्राली को चोरी कर पुराना ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया था.
पढ़ें-ट्रैक्टर चोरी मामले का रुद्रपुर पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को भेजा जेल
मामले में आबकारी विभाग की तहरीर पर थाना पंतनगर पुलिस द्वारा दो पूर्व पीआरडी जवान हरपेज सिंह और धर्मवीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.जब पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जिसके बाद चौकी सिडकुल पुलिस ने घटना में शामिल सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. आरोपी के निशानदेही पर घटना में शामिल बाजपुर निवासी हरपेज सिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की निशानदेही पर थाना पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर लिया है.
पढ़ें-रुद्रपुर में ट्रैक्टर से लदा ट्राला नेशनल हाईवे पर पलटा, एक दुकान क्षतिग्रस्त
आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. इसके साथ साथ दूसरे पूर्व पीआरडी जवान की संधिग्धता की जांच की जा रही है.एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिला आबकारी कार्यालय से शराब तस्करी करने के दौरान सीज किया ट्रैक्टर की चोरी होने की सूचना पर थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज किया था. गुरुवार को घटना में शामिल सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल सहित एक पूर्व पीआरडी जवान को गिरफ्तार किया है.