ETV Bharat / state

पैसे डबल करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पीआरडी जवान समेत तीन गिरफ्तार, सरगना फरार - पैसा डबल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

रुद्रपुर पुलिस ने पैसे डबल करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग लोगों को असली नोट को नकली नोट बताकर ठगा करते थे. साथ ही पैसे डबल करने का लालच देते थे. लालच में आकर पीड़ित अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देते थे. ठगी के मामले में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है. जबकि एक पुलिस कर्मी की संदिग्धता सामने आई है.

rud
रुद्रपुर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2023, 8:14 PM IST

रुद्रपुर: पैसा डबल कराने के नाम पर लोगों का गाढ़ी कमाई लूटने वाले गैंग का रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पीआरडी जवान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग का सरगना समेत पुलिस कर्मी फरार चल रहा है. फरार पुलिस कर्मी छुट्टी में चल रहा है. पुलिस जांच में एक और पुलिस कर्मी का नाम प्रकाश में आया है. पुलिस टीम पुलिसकर्मी की संदिग्धता की जांच की जा रही है.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पैसा डबल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपियों में दो उत्तराखंड पुलिस के जवान और एक पीआरडी का जवान भी शामिल है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिसंबर को इंद्रसेन वर्मा निवासी सेखवापुर जिला सीतापुर द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ गांव में फेरी का काम करता है. 8 दिसंबर 2023 को उसकी मुलाकात जीशान निवासी इटारी सीतापुर से हुई. वादी जीशान को पहले से जानता था.
ये भी पढ़ेंः बाणगंगा में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

इस तरह करते थे ठगी: आरोपी जीशान ने बताया कि रुद्रपुर में मेरे जानने वाले विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिंटू और कुछ लोग हाई क्वालिटी के नकली रुपए देते हैं जबकि वो नोट असली हुआ करते थे. लालच में आकर इंद्रसेन अपने तीन साथियों के साथ लोग दो लाख रुपए लेकर जीशान के साथ रुद्रपुर पहुंच गया. आरोपी जीशान चारों को लेकर पप्पू ढाबे के पास पहुंचा और विकास उर्फ लियाकत का इंतजार करने लगा. जब आरोपी विकास उर्फ लियाकत मौके पर पहुंचा तो जीशान ने कहा पैसे दे दो हाई क्वालिटी की नकली करेंसी से भरा बैग लेकर दूसरा साथी आ रहा है. कुछ देर बाद छिनंदर एक बैग लेकर आया और उन्हें दे दिया. दरअसल बैग में नोटों की ऊपरी सतह में ही असली नोटों को नकली नोट बताकर रखा जाता था. जबकि उसके नीचे खाली डिब्बे होते थे. जिससे बैग का वजन बढ़ जाता था. इसके बाद पैसों से भरा बैग लेकर इंद्रसेन वह कुछ दूर निकले ही थे कि तभी एक स्कूटी में सवार दो व्यक्ति मौके पर पहुंचे. जिसमें से एक व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहनी थी.

तीन ठग गिरफ्तार: शख्स ने खुद का नाम सुरेंद्र बताया. जबकि शादी वर्दी वाला खुद का नाम विरेंद्र बताते हुए बैग की तलाशी लेने का प्रयास कर डरा धमका रहा था. इस दौरान वह दोनों उनका बैग लेकर चले गए. तहरीर के आधार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अहम सुराग हाथ लगे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी विरेंद्र निवासी बिन्दुखेड़ा, जीशान अहमद निवासी इटारी सीतापुर यूपी और छिनंदर निवासी नजीमाबाद थाना किच्छा को लंबाखेड़ा मोड काशीपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः 70 दिन से लापता इकलौते बेटे का इंतजार कर रहे मां- बाप, पुलिस को दी आत्महत्या की चेतावनी

गैंग बनाकर करते हैं ठगी: आरोपियों से पुलिस टीम ने डेढ़ लाख रुपए बरामद किए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गैंग के रूप में लोगों को ठगने का काम करते हैं. गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र पीआरडी का जवान है. गैंग का सरगना विकास उर्फ लियाकत है. जबकि उत्तराखंड पुलिस का जवान सुरेंद्र भी उनकी गैंग में शामिल है, जो नैनीताल जनपद के वनभूलपूरा थाने में तैनात है. घटना को अंजाम देने के बाद गैंग का सरगना और पुलिस कर्मी फरार चल रहे है.

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि जांच के दौरान गैंग में एक और पुलिस जवान की संलिप्तता प्रकाश में आई है. उस प्रकरण की जांच की जा रही है. फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.

रुद्रपुर: पैसा डबल कराने के नाम पर लोगों का गाढ़ी कमाई लूटने वाले गैंग का रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पीआरडी जवान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग का सरगना समेत पुलिस कर्मी फरार चल रहा है. फरार पुलिस कर्मी छुट्टी में चल रहा है. पुलिस जांच में एक और पुलिस कर्मी का नाम प्रकाश में आया है. पुलिस टीम पुलिसकर्मी की संदिग्धता की जांच की जा रही है.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पैसा डबल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपियों में दो उत्तराखंड पुलिस के जवान और एक पीआरडी का जवान भी शामिल है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिसंबर को इंद्रसेन वर्मा निवासी सेखवापुर जिला सीतापुर द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ गांव में फेरी का काम करता है. 8 दिसंबर 2023 को उसकी मुलाकात जीशान निवासी इटारी सीतापुर से हुई. वादी जीशान को पहले से जानता था.
ये भी पढ़ेंः बाणगंगा में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

इस तरह करते थे ठगी: आरोपी जीशान ने बताया कि रुद्रपुर में मेरे जानने वाले विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिंटू और कुछ लोग हाई क्वालिटी के नकली रुपए देते हैं जबकि वो नोट असली हुआ करते थे. लालच में आकर इंद्रसेन अपने तीन साथियों के साथ लोग दो लाख रुपए लेकर जीशान के साथ रुद्रपुर पहुंच गया. आरोपी जीशान चारों को लेकर पप्पू ढाबे के पास पहुंचा और विकास उर्फ लियाकत का इंतजार करने लगा. जब आरोपी विकास उर्फ लियाकत मौके पर पहुंचा तो जीशान ने कहा पैसे दे दो हाई क्वालिटी की नकली करेंसी से भरा बैग लेकर दूसरा साथी आ रहा है. कुछ देर बाद छिनंदर एक बैग लेकर आया और उन्हें दे दिया. दरअसल बैग में नोटों की ऊपरी सतह में ही असली नोटों को नकली नोट बताकर रखा जाता था. जबकि उसके नीचे खाली डिब्बे होते थे. जिससे बैग का वजन बढ़ जाता था. इसके बाद पैसों से भरा बैग लेकर इंद्रसेन वह कुछ दूर निकले ही थे कि तभी एक स्कूटी में सवार दो व्यक्ति मौके पर पहुंचे. जिसमें से एक व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहनी थी.

तीन ठग गिरफ्तार: शख्स ने खुद का नाम सुरेंद्र बताया. जबकि शादी वर्दी वाला खुद का नाम विरेंद्र बताते हुए बैग की तलाशी लेने का प्रयास कर डरा धमका रहा था. इस दौरान वह दोनों उनका बैग लेकर चले गए. तहरीर के आधार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अहम सुराग हाथ लगे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी विरेंद्र निवासी बिन्दुखेड़ा, जीशान अहमद निवासी इटारी सीतापुर यूपी और छिनंदर निवासी नजीमाबाद थाना किच्छा को लंबाखेड़ा मोड काशीपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः 70 दिन से लापता इकलौते बेटे का इंतजार कर रहे मां- बाप, पुलिस को दी आत्महत्या की चेतावनी

गैंग बनाकर करते हैं ठगी: आरोपियों से पुलिस टीम ने डेढ़ लाख रुपए बरामद किए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गैंग के रूप में लोगों को ठगने का काम करते हैं. गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र पीआरडी का जवान है. गैंग का सरगना विकास उर्फ लियाकत है. जबकि उत्तराखंड पुलिस का जवान सुरेंद्र भी उनकी गैंग में शामिल है, जो नैनीताल जनपद के वनभूलपूरा थाने में तैनात है. घटना को अंजाम देने के बाद गैंग का सरगना और पुलिस कर्मी फरार चल रहे है.

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि जांच के दौरान गैंग में एक और पुलिस जवान की संलिप्तता प्रकाश में आई है. उस प्रकरण की जांच की जा रही है. फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.